[ad_1]
Gemini: स्पेन के शहर बार्सिलोना में टेक वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट चल रहा है. इस इवेंट की शुरुआत 26 फरवरी से हुई है और यह 29 फरवरी तक चलने वाला है. इस इवेंट में गूगल ने अपनी चैटबॉट सर्विस Gemini AI Model की क्षमताओं को बढ़ाने का काम किया है. गूगल ने इस इवेंट में ऐलान किया कि जेमिनी अब गूगल मैसेज में भी काम करेगा. इसके अलावा दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने कुछ नए एंड्रॉयड फीचर्स को भी लॉन्च किया है.
गूगल मैसेज में जेमिनी के आने से यूज़र्स को काफी सारे नए फीचर्स का फायदा मिलेगा. उदाहरण के तौर पर यूज़र्स जेमिनी की मदद से मैसेज को ड्राफ्ट कर सकते हैं, ब्रेनस्टोर्मिंग आइडियाज़ ले सकते हैं, इवेंट प्लान कर सकते हैं, और बिना ऐप से बाहर निकले लगातार बातचीत भी कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपनी मीटिंग भी शेड्यूल कर सकते हैं, जो कि जीमेल से सिंक्ड होगा.
गूगल मैसेज में भी मिलेगा जेमिनी सपोर्ट
गूगल मैसेज पर जेमिनी को फिलहाल सिर्फ बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसका मतलब है कि यह इस वक्त एक टेस्टिंग मोड में है और आने वाले वक्त में इसे आम यूज़र्स के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी OpenAI के द्वारा ChatGPT सर्विस को लॉन्च करने के बाद, उसे कंप्टीशन देने के लिए गूगल ने दिसंबर 2023 में सबसे बड़ा एआई मॉडल लॉन्च किया, जिसका नाम Gemini है. अब गूगल ने इसका अपग्रेड वर्ज़न यानी Gemini 1.5 भी लॉन्च कर दिया है.
अब गूगल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में घोषणा की है कि अब जेमिनी का सपोर्ट गूगल मैसेज में भी होगा. इस फीचर को बीटा यूज़र्स के लिए शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप भी बीटा यूज़र्स हैं, तो गूगल मैसेज में जेमिनी का यूज़ कर सकते हैं, लेकिन आपको उसके लिए नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा.
इन कंडीशन्स का पूरा होना जरूरी
- इसके लिए आपके पास Google Pixel 6 या उसके बाद वाला पिक्सल फोन, Pixel Fold, Samsung Galaxy S22 या उससे अगली फोन सीरीज, Samsung Galaxy Z Fold या Galaxy Z Flip फोन होना चाहिए.
- गूगल मैसेज में जेमिनी दुनिया के हर देशों में सिर्फ इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करेगा. हालांकि कनाडा में फ्रेंच भाषा का सपोर्ट भी मिलेगा.
- गूगल मैसेज का लेटेस्ट वर्ज़न गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा.
- आपके पास एक पर्सनल गूगल अकाउंट होना चाहिए जो किसी फैमिली लिंक या गूगल वर्कस्पेस अकाउंट से लिंक नहीं होना चाहिए.
- आपकी उम्र 18 या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- RCS चैट्स को टर्न ऑन करना होगा.
मैसेज में जेमिनी का यूज़ कैसे करें?
स्टेप 1: ऊपर बताए गए सभी कंडीशन्स के मिलने पर आप गूगल मैसेज खोलिए, और Chat with Gemini के ऑप्शन पर क्लिक करें या Start Chat पर क्लिक करके Gemini को क्लिक करें.
स्टेप 2: पहली बार यूज़ करने वाले यूज़र्स को स्क्रीन पर कुछ गाइडलाइन्स मिलेंगी, उसे फॉलो कीजिए.
स्टेप 3: विभिन्न बातचीत का पता लगाने के लिए अपनी क्वेरी दर्ज करें, और मैसेज फील्ड के ऊपर एक सुझाव पर टैप करें.
स्टेप 4: अपने प्रॉम्प्ट में एक फोटो एड करने के लिए अटैच मीडिया स्क्रीन के ऑप्शन को क्लिक करें और फिर Send Message पर क्लिक करें.
[ad_2]
Source link