Google Layoffs: दुनिया की सबसे पावरफुल टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार गूगल (Google) के कर्मचारी एक बार फिर वर्ल्डवाइड छंटनी की चपेट में आ गए हैं. पिछले साल की शुरुआत में भी कंपनी ने लगभग 12 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. लंबे समय से गूगल के कर्मचारियों के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही थी. आज आखिरकार वो खबर आ गई जिसका डर था. गूगल ने ऐलान कर दिया है कि उसकी कई टीमों में से सैकड़ों एंप्लाइज की छंटनी की जा रही है.
किन-किन डिपार्टमेंट्स में हो रही है छंटनी
कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि उसकी हार्डवेयर (Hardware), कोर इंजीनियरिंग (Core Engineering) और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) टीम में छंटनी की जाएगी. गूगल की डिवाइस एंड सर्विस टीमों में से कुछ के रोल घटाए जा रहे हैं. गूगल के वॉइस-एक्टिवेटेड गूगल असिस्टेंट सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं. इन टीमों में काम करने वाले कई एंप्लाइज को निकाला जा रहा है.
Tonight, Google began another round of needless layoffs. Our members and teammates work hard every day to build great products for our users, and the company cannot continue to fire our coworkers while making billions every quarter. We won’t stop fighting until our jobs are safe!
— Alphabet Workers Union (AWU-CWA) (@AlphabetWorkers) January 11, 2024
वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ही हो गई थी तैयारी
रॉयटर्स और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) के स्वामित्व वाली कंपनी गूगल ने बताया कि हार्डवेयर टीम में ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality) पर काम करने वाली टीम भी छंटनी का शिकार होगी. इसके अलावा सेंट्रल इंजीनियरिंग टीम से भी कुछ लोग निकाले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, इस छंटनी प्रक्रिया पर 2023 की तीसरी तिमाही से ही काम करना शुरू कर दिया गया था.
गूगल प्रवक्ता ने की छंटनी की पुष्टि
गूगल प्रवक्ता के अनुसार, सितंबर, 2023 तक पूरी दुनिया में अल्फाबेट इंक के कुल 182,381 कर्मचारी थे. उन्होंने कहा कि टीमों के काम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. हम अपने उत्पादों के हिसाब से टीमों को बेहतर रूप से संतुलित करना चाहते थे. इस प्रक्रिया के तहत पिछले छह महीने से कुछ टीमों में अभी भी बदलाव किए जा रहे हैं. इसके तहत कुछ पद समाप्त किए गए हैं.
अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन ने किया विरोध
गूगल में चल रही इस छंटनी का अल्फाबेट वर्कर्स यूनियन (Alphabet Workers Union) ने विरोध किया है. यूनियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमारे सदस्य गूगल के प्रोडक्ट्स को बनाने और आगे पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. कंपनी हर तिमाही में अरबों डॉलर कमा रही है. फिर भी अनावश्यक रूप से लोगों की नौकरियां छीन रही है. हम अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक नौकरियां सुरक्षित नहीं हो जातीं.
ये भी पढ़ें
Bank Deposits: बैंकों में जमा पैसा हुआ दोगुना, 200 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार