[ad_1]
GATE 2024 Registration Last Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर आज यानी 29 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को गेट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे फटाफट फॉर्म भर दें. हालांकि आज के बाद भी कुछ दिनों तक एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है लेकिन उस सूरत में आपको लेट फीस जमा करनी होगी. लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2023 है.
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
गेट 2024 परीक्षा का आयोजन आईआईएससी बैंगलोर कर रहा है. इसके लिए केवल ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – gate2024.iisc.ac.in.
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को पर्सनल और एकेडमिक डिटेल देने होंगे, रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी, फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे और इस तरह आवेदन पूरा हो जाएगा.
कितनी लगेगी लेट फीस
गेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये है. हालांकि जो आज के आज अप्लाई नहीं कर पाते हैं और लेट फीस के साथ 13 अक्टूबर तक अप्लाई करते हैं उन्हें 2300 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए नॉर्मल फीस 900 रुपये और लेट फीस 1400 रुपये है.
कब होंगे एग्जाम
गेट 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. वहीं शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2024 के दिन जारी किए जाएंगे. ये संभावित तारीखें हैं जिनमें बदलाव संभव है. बेहतर होगा लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
स्कोर कब तक रहता है वैलिड
नतीजे घोषित होने के तीन साल बाद तक ये स्कोरकार्ड वैलिड होता है. जारी होने के बाद 23 मार्च से 31 मई 2024 के बीच गेट स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. इस समय कोई शुल्क नहीं लगेगा. अगर आप इस तारीख के बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करते हैं तो 500 रुपये शुल्क देना होगा. शुल्क के साथ 1 जून से 31 दिसंबर तक इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link