[ad_1]
Ganesh Chaturthi 2024 Wishes in Hindi: गणेश चतुर्थी का पर्व साल 2024 में 7 सितंबर 2024, शनिवार यानि आजसे शुरु हो रहा है. इस दिन पर्व को देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इस पर्व को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. दस दिनों तक चलने वाले इस महाउत्सव में गणपति की स्थापना की जाती है. इस खास पर्व पर अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामना संदेश और दें बधाई.
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
जय गणपति देवा.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया.
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम.
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी.
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा देखो कितना भोला भाला हैं
जब भी हम पर आए कोई मुसीबत
गणेश जी ने ही तो हमे संभाला हैं!
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर 100 साल बाद महासंयोग, ये 3 राशियां होंगी मालामाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link