FB-Insta पर चल रहा ड्रग्स का अवैध धंधा? मेटा के खिलाफ शुरू हुई जांच

[ad_1]

Illicit Drug Sales: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चलाने वाली मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) बड़ी मुसीबत में घिरती नजर आ रही है. अमेरिका में उसके खिलाफ अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने के आरोप लगे हैं. इन आरोपों में कंपनी के खिलाफ जांच भी की जा रही है. वर्जिनिया के प्रॉसिक्यूटर्स दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी के खिलाफ इन गंभीर आरोपों की जांच में जुटे हैं.

मेटा प्लेटफॉर्म्स को ड्रग्स सेल से लाभ का दावा 

वाल स्ट्रीट जर्नल की शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया गया है कि मेटा प्लेटफॉर्म्स को ड्रग्स सेल से लाभ हुआ है. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के खिलाफ क्रिमिनल जांच चल रही है. इस संबंध में उसे पिछले साल ही सम्मन भेजे गए थे. जांचकर्ताओं ने मेटा से ड्रग कंटेंट और अवैध ड्रग्स सेल को लेकर रिकॉर्ड भी मांगे हैं. वाल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि इस जांच में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भी मदद कर रहा है.  

अवैध ड्रग्स की बिक्री मेटा की पॉलिसी के खिलाफ

मेटा के प्रवक्ता ने दावा किया है कि अवैध ड्रग्स की बिक्री हमारी पॉलिसी के खिलाफ है. हम लगातार इन चीजों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं. हम अपनी किसी भी सेवा में इनका समर्थन नहीं करते. साथ ही मेटा ने हमेशा कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अवैध ड्रग्स के खिलाफ लड़ने में समर्थन भी दिया है. हालांकि, इस जांच के संबंध में मेटा, एफडीए और वर्जिनिया अटॉर्नी जनरल ऑफिस ने कुछ भी बताने से फिलहाल इंकार कर दिया है. 

मेटा ने हमेशा सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ लड़ी है लड़ाई 

मेटा के ग्लोबल अफेयर्स प्रेसिडेंट निक क्लेग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को लिखा था कि हमारी कंपनी ने हमेशा विदेश विभाग, यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम और स्नैपचैट को सिंथेटिक ड्रग्स की ऑनलाइन बिक्री रोकने में मदद की है. साथ ही हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हमेशा अवैध ड्रग्स के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें 

Jai Anmol Ambani: अनिल अंबानी के लिए उम्मीद की किरण बने बेटे जय, 2000 करोड़ रुपये का साम्राज्य बनाया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *