[ad_1]
Tips to Identify Fake Apps: मोबाइल एप्लीकेशन ने भारत में डिजिटल क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाई थी. बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में आए एप ने लोगों की जिंदगी काफी आसान बना दी है. घर बैठे चुटकियों में आपके कई काम निपट जाते हैं. हालांकि, समय के साथ फर्जी एवं अवैध लोन एप भी इस सेक्टर में घुस गए और लोगों को चूना लगाने में सफल भी हुए हैं. हालांकि, देश में बढ़ते साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) डिजिटल इंडिया ट्रस्ट एजेंसी (DIGITA) लेकर आने वाला है. मगर, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे थोड़ी सी सावधानी से आप लोग इन फर्जी लोन एप से खुद को बचा सकते हैं.
आरबीआई की गाइडलाइन्स
आरबीआई ने कर्ज देने की प्रक्रिया की गाइडलाइन्स बनाई हुई हैं. लोन एप को भी इनका पालन करना पड़ता है. यदि आप किसी एप से लोन लेना चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट चेक करें. यहां पर आपको चेक करना होगा कि एप का किन बैंकों और एनबीएफसी से टाई अप है. यदि यह जानकारी वहां नहीं दी गई है तो उस एप से बचें.
प्ले स्टोर या एप स्टोर से ही करें डाउनलोड
फर्जी एप से बचने का सबसे आसान रास्ता यह है कि आप गूगल के प्ले स्टोर या एप्पल के एप स्टोर से ही उसे डाउनलोड करें. कभी भी ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया पर आई लिंक से एप डाउनलोड न करें.
केवाईसी की जांच
सही एप हमेशा आपसे केवाईसी (KYC Process) की डिमांड करेंगे. यदि कोई एप इस प्रक्रिया की मांग नहीं कर रहा है तो आपको इसे संदेहास्पद मानकर चलना चाहिए. केवाईसी लंबी प्रक्रिया जरूर लगती हो लेकिन, यह आपको सुरक्षित रखने के लिए ही बनाई गई है.
लोन एग्रीमेंट की जांच
वैध एप हमेशा आपको लोन एग्रीमेंट उपलब्ध कराएंगे. इसमें आपके द्वारा ली जा रही राशि, प्रोसेसिंग फीस, ब्याज दर और रीपेमेंट शेड्यूल की पूरी जानकारी होती है. यदि कोई लोन एप यह एग्रीमेंट नहीं दे रहा तो वह संदेह के घेरे में आ जाएगा. आपको हमेशा लोन एग्रीमेंट की मांग करनी ही चाहिए.
एडवांस पेमेंट की मांग
फर्जी लोन एप अक्सर कस्टमर से लोन देने से पहले ही किसी न किसी फीस की डिमांड करने लगते हैं. अगर आपका लोन एप भी ऐसी ही कोई डिमांड कर रहा है तो सतर्क हो जाएं.
ऑनलाइन रिव्यू जरूर पढ़ें
किसी भी लोन एप का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में प्ले स्टोर, गूगल या फेसबुक पर जाकर रिव्यू जरूर चेक कर लें. यदि उसे नेगेटिव फीडबैक मिले हैं तो आपको ऐसे एप से बचना चाहिए. इन आसान से टिप्स से आप न सिर्फ खुद को बल्कि मेहनत से कमाए गए अपने पैसे को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
BharatPe: भारतपे को साल भर बाद मिला सीईओ, नलिन नेगी को मिली जिम्मेदारी
[ad_2]
Source link