[ad_1]
Jos Buttler Reaction: वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी है. अब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. वहीं, इस हार के बाद इंग्लैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर खिसक गई है. इंग्लैंड के 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं, यानि अब तक डिफेंडिंग चैंपियन को महज 1 जीत मिली है. इंग्लैंड को हराने के बाद साउश अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बेहद निराश दिखे.
साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद जोस बटलर ने क्या कहा?
जोश बटलर ने कहा कि इस हार के बाद काफी निराश हूं, हमारी करारी हार हुई है. पहली पारी के दौरान हमारे प्लान के मुताबिक कई चीजें नहीं हुईं. रीसी टॉप्ली चोटिल हो गए. हालांकि, हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन ज्यादातर चीजें हमारे खिलाफ गईं. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि अगर हम साउथ अफ्रीकी टीम को 340-350 रनों तक रोकने में कामयाब रहते तो फिर मौके बनते, लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे.
‘अगर इंग्लैंड टीम की शुरूआत अच्छी होती तो फिर…’
जोस बटलर ने कहा कि मुंबई की गर्मी में खेलना आसान नहीं है, यहां खेलना चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड टीम की शुरूआत अच्छी होती तो फिर मुकाबले में होते. यहां की गर्मी अलग चुनौती थी, यह आसान नहीं था… हमारी टीम को अच्छी शुरूआत चाहिए था, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. साथ ही जोस बटलर ने कहा कि अब यहां से हमारी टीम को तकरीबन सारे मुकाबले जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें-
Watch: रिटायरमेंट के 10 साल बाद भी कम नहीं हुआ सचिन तेंदुलकर का क्रेज, यह मज़ेदार वीडियो है सबूत
[ad_2]
Source link