[ad_1]
England vs Pakistan Live Score Updates: विश्व कप 2023 का 44वां मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा. उसको सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह बहुत ही बड़े अंतर के साथ जीतना होगा, जो कि लगभग नामुमकिन है. इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं. हालांकि फिर भी वे जीत हासिल कर टूर्नामेंट के बाद घर लौटना चाहेंगे. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है.
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. वहीं न्यूजीलैंड के पास 10 पॉइंट्स हैं और वह चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 है.जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है. पाक सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के साथ-साथ नेट रन रेट में भी भारी बढ़ोतरी करनी होगी, जो कि असंभव है. लिहाजा वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. अगर कोई चमत्कार हुआ तो ही पाक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
अगर पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करती है तो उसे 300 रन बनाने होंगे और इसके बाद इंग्लैंड को 13 रनों के स्कोर पर ऑल आउट करना होगा. अगर पाक टीम 350 रन बनाती है तो उसे इंग्लैंड को 63 रनों के स्कोर तक रोकना होगा. वहीं अगर 400 रन बनते हैं तो उसे इंग्लैंड को 112 रनों के स्कोर पर रोकना होगा. वहीं अगर इंग्लैंड पहले बैटिंग करती है तो पाकिस्तान को उसे 100 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद 2.5 ओवरों में जीत दर्ज करनी होगी.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
पाकिस्तान : फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, उसामा मीर/हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन
[ad_2]
Source link