ENG vs NZ: वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हुआ न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे…

[ad_1]

Adam Milne Injury: न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. वहीं, इस बीच न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोटिल हो गए हैं. इस कारण एडम मिल्ने इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज के लिए एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर बेन लिस्टर को शामिल किया है. लेकिन एडम मिल्ने का चोटिल होना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग की परेशानी से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ वनडे से पहले एडम मिल्ने चोटिल हो गए. जिसके बाद एडम मिल्ने की चोट का स्कैन किया गया. वहीं, स्कैन के बाद साफ हो गया कि एडम मिल्ने को रिहैब से गुजरना होगा. बहरहाल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर एडम मिल्ने की चोट की पुष्टि की है. इससे पहले इस साल की शुरूआत में एडम मिल्ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने क्या कहा…

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हमारे पास वक्त कम है. हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आजमा सके. उन्होंने कहा कि बेन लिस्टर पहले इंग्लैंड में थे. अब वह हमारी स्क्वॉड को ज्वॉइन करेंगे. न्यूजीलैंड के हेड कोच ने कहा कि यूएई में बेन लिस्टर ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मुकाबले में बेन लिस्टर ने अपनी छाप छोड़ी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह बेन लिस्टर के लिए शानदार मौका है कि वह सीनियर खिलाड़ियों संग अपने क्रिकेट को बेहतर कर सकें.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: विराट के बाद शुभमन गिल ने बाबर आजम की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और…

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 102 रन बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में किया कमाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *