ENG vs IND: विराट की गैर मौजूदगी के बावजूद आखिर क्यों मुश्किल है पुजारा और रहाणे की वापसी?

[ad_1]

Virat Kohli Replacement: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है. इससे ठीक पहले विराट कोहली ने शुरुआती दो मुकाबलों के लिए अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निजी कारणों के चलते ऐसा किया है. अब सवाल यह है कि चयनकर्ता किस खिलाड़ी को विराट का रिप्लेसमेंट बनाना चाहेंगे. क्या ऐसे में वेटरन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा या अजिंक्य रहाणे में से किसी एक की वापसी संभव है? तो इस सवाल का जवाब ‘न’ में है. 

दरअसल, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. विराट के हटने के बाद स्क्वाड में अभी भी 15 खिलाड़ी हैं. यहां अगर विराट के रिप्लेसमेंट का एलान हो भी जाता है तो भी प्लेइंग-11 का चुनाव वर्तमान में मौजूद 15 सदस्यीय स्क्वाड में से ही होना है. इसे देखते हुए हो सकता है कि बीसीसीआई विराट के रिप्लेसमेंट का एलान करे ही न. विराट की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल नंबर-3 पर आ सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर का स्थान पक्का समझा जा सकता है.

अगर विराट का रिप्लेसमेंट का एलान होता भी है तो भी रहाणे या पुजारा की वापसी मुश्किल है. इन दोनों की जगह बीसीसीआई वर्तमान में इंडिया-ए की स्क्वाड में शामिल किसी युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी. यहां रजत पाटीदार का दावा सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है.

रहाणे की वापसी मुश्किल क्यों?
अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने पिछले दो रणजी मुकाबलों की तीन पारियों में महज 16 रन बनाए हैं. दो बार तो वह खाता भी नहीं खोल सके हैं. ऐसे में उनकी वापसी फिलहाल तो असंभव है. रहाणे आखिरी बार पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे.

पुजारा अच्छे फॉर्म में लेकिन..
चेतेश्वर पुजारा आखिरी बार पिछले साल जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नजर आए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे से वह बाहर रहे थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला था. हालांकि रणजी ट्रॉफी में पुजारा का बल्ला खूब चल रहा है. तीन रणजी मैचों की 5 पारियों में वह 444 रन जड़ चुके हैं. यहां उन्होंने एक दोहरा शतक भी जमाया है. हालांकि उनका दोहरा शतक झारखंड की कुछ कमजोर टीम के खिलाफ आया है.

पुजारा यहां अच्छी लय में तो नजर आ रहे हैं लेकिन बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मुकाबलों से पहले कुछ गेम टाइम और दे सकती है. यानी कोशिश यह हो सकती है कि पुजारा अभी और रणजी मैच खेलें और लय को नियमित करें. अगर पुजारा इस दौरान रणजी में कुछ और अच्छी पारियां खेल जाते हैं तो आखिरी तीन मैचों के लिए उनकी जगह बन सकती है. लेकिन अगर उन्हें अभी से विराट के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर लिया जाता है और उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलता है तो उनके हाथ में कुछ भी नहीं रह जाएगा.

यह भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारत vs इंग्लैंड टेस्ट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां, देखें किन बल्लेबाजों का नाम है शामिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *