ENG vs AFG Live: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला जाएगा मैच, पढ़ें लेटेस्ट अपडेटस

[ad_1]

England vs Afghanistan Score Live: विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार को आयोजित होने वाले इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने 2 मैच खेले हैं और एक में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान ने भी दो मैच खेले हैं. लेकिन टीम दोनों मैच हार गई है. अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में इंग्लैंड को टक्कर देना आसान नहीं होगा. टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.  

इंग्लैंड ने विश्व कप 2023 में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इसमें उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरा मैच बांग्लादेश से हुआ. यह मुकाबला इंग्लैंड ने 137 रनों से जीता. उसके लिए डेविड मलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. मलान ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. मलान अफगानिस्तान के खिलाफ भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. बेन स्टोक्स प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. 

अफगानिस्तान का ओवर ऑल परफॉर्मेंस काफी बेहतर हुआ है. हालांकि टीम को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद उसे भारत ने 8 विकेट से हराया. अब उसका मुकाबला इंग्लैंड से है. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और गुरबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. अफगानिस्तान को नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी. अफगान टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड फिलहाल पांचवें नंबर पर है.

इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –

इंग्लैंड : डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक/बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स/डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, मुजीब-उर-रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *