[ad_1]
DU Admissions 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी प्रोग्राम में दाखिलों को लेकर बड़ा एलान किया है. डीयू की ओर से CSAS पोर्टल पर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्रों को इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण करने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है. इच्छुक और पात्र छात्र प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार प्रथम एलोकेशन लिस्ट 17 अगस्त को शाम 5 बजे जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के पास एलोकेटेड लिस्ट को स्वीकार करने के लिए 20 अगस्त तक का टाइम दिया जाएगा. वहीं, पहली लिस्ट के लिए फीस भुगतान की अंतिम तारीख 22 अगस्त होगी. प्रथम लिस्ट के बाद 25 अगस्त को दूसरी एलोकेशन लिस्ट जारी की जाएगी. ये लिस्ट शाम 5 बजे जारी होगी और उम्मीदवारों को 28 अगस्त तक का समय प्रदान किया जाएगा. दूसरी लिस्ट के लिए शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त रखी गई है.
एमआई एंट्री प्रोसेस 31 अगस्त की शाम 5 बजे से 1 सितंबर की शाम 4:59 बजे तक खुला रहेगा. वहीं, तीसरी एलोकेशन लिस्ट 4 सितंबर को जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को लिस्ट को स्वीकार करने के लिए 7 सितंबर तक का समय मिलेगा. विश्वविद्यालय में खाली सीटों की अवेलेबिलिटी अगर होती है तो इसी आधार पर और अधिक राउंड की घोषणा की जा सकती है. डीयू की ओर से कहा गया है कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए क्लास 1 सितंबर से शुरू होंगी.
बीटेक कोर्स शुरू
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कोर्स को शुरू करने का फैसला लिया था. इन कोर्स के लिए प्रति कोर्स 120-120 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिन पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी, पढ़ने के लिए चुकानी होती है इतनी मोटी रकम, उड़ जाएंगे आपके होश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link