[ad_1]
KP Singh Sold DLF Stakeholding: अरबपति रियल एस्टेट बिजनेसमैन कुशल पाल सिंह- केपी सिंह (Kushal Pal Singh) ने एक चौंकाने वाला फैसला ले लिया है. केपी सिंह ने जिस रियल एस्टेट बिजनेस की कंपनी डीएलएफ (दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस लिमिटेड) को आसमान की बुलंदियों पर पहुंचाया, उसी में अपनी बची हुई हिस्सेदारी बेचकर सबको चौंका दिया है. दरअसल डीएलएफ के चेयरमैन एमिरेट्स केपी सिंह और डीएलएफ की दो प्रमोटर एंटिटी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1087 करोड़ रुपये में बेच दी है. केपी सिंह और डीएलएफ की प्रमोटर एंटिटी में ये हिस्सेदारी ओपन मार्केट ट्रांजेकशन्स के जरिए बेची गई है. डीएलएफ में हिस्सा बेचने वाली दो प्रमोटर एंटिटी हैं मल्लिका हाउसिंग कंपनी और बेवरली बिल्डर्स.
डीएलएफ में हिस्सा क्यों बेचा- साफ नहीं
केपी सिंह की दो बेटियां पिया सिंह और रेणुका तलवार मल्लिका हाउसिंग की प्रमुख शेयरहोल्डर्स हैं और उनके पिता केपी सिंह बेवरली बिल्डर्स में मेन शेयरहोल्डर्स हैं. मल्लिका हाउसिंग कंपनी ने 60 लाख शेयर्स बेचे हैं और बेवरली बिल्डर्स ने 10.99 लाख शेयर्स इस ओपन मार्केट सौदे के जरिए बेचे हैं. बीएसई डेटा के मुताबिक डीएलएफ में ये हिस्सेदारी क्रमशः 0.24 फीसदी और 0.04 फीसदी की है. वहीं केपी सिंह और बेवरली बिल्डर्स ने डीएलएफ में अपनी पूरी 0.59 फीसदी और 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है. बीएसई डेटा के मुताबिक केपी सिंह ने 1,44,95,360 शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज पर 504.21 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा और इस तरह ये सौदा 1,086.98 करोड़ रुपये का रहा. केपी सिंह ने अपनी कंपनी डीएलएफ में ये हिस्सा क्यों बेचा ये साफ नहीं है.
डीएलएफ के शेयरों में बड़ी गिरावट
इस खबर के चलते जहां कल डीएलएफ के शेयरों में बड़ी गिरावट रही वहीं आज भी कमजोरी देखी जा रही है. डीएलएफ के शेयर 4.05 रुपये या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 495.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं कल डीएलएफ के शेयर बीएसई पर 510 रुपये पर खुले थे पर 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ 499.70 के लेवल पर बंद हुए.
केपी सिंह के बेटे राजीव सिंह संभालते हैं डीएलएफ की कमान
डीएलएफ की बागडोर फिलहाल उनके बेटे राजीव सिंह संभालते हैं. जून 2020 में केपी सिंह ने 6 दशक तक कंपनी को संभालने के बाद इसके चेयरमैन एमिरेट्स के रूप में कंपनी से रिटायरमेंट ले लिया.
अरबपति केपी सिंह के 91 साल की उम्र में नया प्यार पाने की हुई थी चर्चा
इसी साल फरवरी में डीएलएफ के चेयरमैन एमिरेट्स केपी सिंह ने ये कहकर चौंका दिया था कि उन्होंने अपने जीवन में नए प्यार की तलाश कर ली है. उन्होंने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके नए प्यार का नाम शीना है और साल 2018 में अपनी पत्नी को कैंसर की वजह से खोने के कई साल बाद उन्हें जीवन में फिर एक साथी मिला है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना और चांदी आज तेजी के दायरे में, बढ़त के बाद क्या हैं रेट्स-चेक करें
[ad_2]
Source link