Diwali 2024: दीदिवाली के मौके पर सोने के गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना चाहते है

[ad_1]

Diwali 2024: दिवाली से पहले 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य योग रहेगा. जिसमें प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक खरीदना शुभ होगा. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि दीपावली पर्व के अवसर पर नया सामान खरीदने से लाभ होता है.

11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, अमृतसिद्धि और रवियोग बन रहे हैं. इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी. विशेष योग संयोग में गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. साथ ही इस दिन नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा.

Diwali 2024: दिवाली के मौके पर सोने के गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना चाहते हैं तो नोट कर लें शुभ मुहूर्त

साथ ही 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य योग है. इसमें खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना जाता है. गाड़ी, स्वर्ण, चांदी, वस्त्रत्त्, बर्तन की खरीदारी शुभ रहेगा. वहीं, गुरु पुष्य योग को आभूषण, गाड़ी, भूमि, भवन, गृह सामग्री फ्रिज, टीवी आदि खरीदना शुभ साबित होगी. अपने पसंदीदा सामान की इस दौरान खरीदारी कर घरों में खुशियां ला सकते हैं. 

पुष्य नक्षत्र में इनकी खरीदी स्थायी लाभ (Diwali Shopping)
अचल संपत्ति- मकान, प्लॉट, फ्लैट, कृषि भूमि और व्यावसायिक संपत्ति. 
चल संपत्ति- आभूषणों में सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम के आभूषण. 
ऑटोमोबाइल- (चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन), 
इलेक्ट्रिक दोपहिया-चार पहिया वाहन. 
इलेक्ट्राॅनिक सामान में फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, माइक्रोवेव ओवन आदि की खरीदारी कर सकते हैं.

दीपावली तक कब कौन से योग बन रहे हैं शुभ मुहूर्त (Diwali 2024 Shopping Muhurat)
















डेट (Diwali 2024 Shopping Date) शुभ मुहूर्त (Diwali 2024 Shubh Muhurat)
11 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग 
12 अक्टूबर विजया दशमी 
15 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि एवं सूर्य योग 
16 अक्टूबर रवि योग 
17 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि योग
18 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि योग
21 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग
22 अक्टूबर त्रिपुष्कर योग
24 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग  व गुरु पुष्य योग
29 अक्टूबर त्रिपुष्कर योग 
30 अक्टूबर सर्वार्थ सिद्धि योग 
2 नवंबर त्रिपुष्कर योग 

24 अक्टूबर गुरु पुष्य योग (Pushya Nakshtra 2024)

ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को अतिशुभ माना जाता है. दीपावली से 7 दिन पहले 24 अक्तूबर को गुरुवार के दिन यह नक्षत्र रहेगा. जब भी गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र होता है तो इसे गुरु पुष्य की संज्ञा दी जाती है. इस दिन सोना-चांदी और अचल संपत्ति खरीदने से बहुत लाभ मिलता है.

माना जाता है कि, इस नक्षत्र में आप जो भी चीज खरीदते हैं वो बरकत देती है. उससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पारिवारिक जीवन सुखमय बना रहता है. 24 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र सुबह 11:45 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 25 अक्टूबर को दिन में लगभग 12:31 मिनट तक रहेगा.

पुष्य नक्षत्र शनि प्रधान है, लेकिन इसकी प्रकृति गुरु जैसी होती है. इस दिन स्वर्ण आभूषण, हीरा, देव प्रतिमा, भूमि-भवन, वाहन, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन खरीदना चाहिए.

इसलिए आप गुरुवार 24 अक्टूबर को सुबह 11:45 से खरीदारी शुरू कर सकते हैं और अगले दिन भी दोपहर तक खरीदारी करना शुभ माना जाएगा. हालांकि अगर आप जमीन या किसी भी तरह की अचल संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो, उसके लिए गुरुवार का दिन ही ज्यादा शुभ माना जाएगा.

दिवाली से जुड़ी समस्त जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- दिवाली पर लक्ष्मी पूजा 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? इस पर्व की समस्त जानकारी यहां देखें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *