Diwali 2023 Shubh Muhurat: दिवाली पर अलग-अलग शहरों का जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

[ad_1]

Diwali 2023 Shubh Muhurat: दिवाली का पर्व हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. इस दिन लक्ष्मी पूजन किया जाता है. इस दिन प्रभु श्री राम रावण का अंत कर अयोध्या वापस लौटे थे. इसीलिए इस दिन अयोध्या में दीप उत्सव मनाया गया और उस दिन से दिपावली की शुरुआत हुई. तब से यह प्रथा चली आ रही और कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिपावली का पर्व मनाया जाता है. साल 2023 में अमावस्या तिथि 12 नवंबर 2023 दोपहर 2.45 मिनट को शुरु हो जाएगी और 13 नवंबर को दोपहर 2.56 मिनट तक रहेगी.

दिवाली 2023 शुभ मुहूर्त (Diwali 2023 Shubh Muhurat)

  • प्रदोष काल – 05:29 PM से 08:08 PM
    वृषभ काल – 05:39 PM से 07:35 PM
  • अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 12, 2023 को 02:44 PM बजे
    अमावस्या तिथि समाप्त – नवम्बर 13, 2023 को 02:56 PM बजे

दिपावली के दिन लक्ष्मी पूजा (Laxmi Poojan) का शुभ मुहूर्त हर शहर के लिए अलग रहेगा. आइये जानते हैं भारत के विभिन्न शहरों में किस समय करें लक्ष्मी पूजन.
















शहर समय
पुणे 06:09 PM से 08:09 PM 
नई दिल्ली 05:39 PM से 07:35 PM
चेन्नई 05:52 PM से 07:54 PM
जयपुर 05:48 PM से 07:44 PM
हैदराबाद 05:52 PM से 07:53 PM
गुरुग्राम 05:40 PM से 07:36 PM
चण्डीगढ़ 05:37 PM से 07:32 PM
कोलकाता 05:05 PM से 07:03 PM
नोएडा 05:39 PM से 07:34 PM
अहमदाबाद 06:07 PM से 08:06 PM
बेंगलूरु 06:03 PM से 08:05 PM
मुम्बई 06:12 PM से 08:12 PM 

दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लें, और लक्ष्मी पूजन के लिए तैयारी करें. इस दिन घरों को गेंदे के फूलों और अशोक और आम के पत्तों से सजाया जाता है. इस दिन मंदिर में नई लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें, उस नई मूर्ति का विधिवत पूजन करें. मूर्ति को हमेशा एक ऊंचाई वाले आसन पर रखें , आसान पर लाल कपड़ा बिछाएं उसके उपर लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति रखें.
लक्ष्मी पूजन हमेशा प्रदोष काल में किया जाता है. यानि सूर्यास्त के बाद की लक्ष्मी पूजन करें.लक्ष्मी पूजा को करने के चौघड़िया मुहूर्त को नहीं माना जाता . लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल के दौरान ही होता है. 

Diwali 2023: दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए कौन-कौन से मुहूर्त हैं शुभ, यहां जानिए

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *