[ad_1]
David Warner On Sandpaper Gate Scandal: पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में डेविड वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने मीडिया से बात की. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने डेविड वॉर्नर से पूछा कि बॉल टेम्परिंग स्कैंडल ने करियर को कैसे प्रभावित किया? डेविड वॉर्नर ने जवाब में कहा कि मैं जानता था मेरे फेयरवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉल टेम्परिंग स्कैंडल से जुड़े सवालात पूछे जाएंगे.
‘मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैं बॉल टेम्परिंग स्कैंडल से काफी आगे निकल चुका हूं’
डेविड वार्नर ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैं बॉल टेम्परिंग स्कैंडल से काफी आगे निकल चुका हूं. उन्होंने कहा कि जब बैन के बाद वापस लौटा तो जुनून और प्रतिबद्धता के साथ अपना सौ फीसदी दिया. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बॉल टेम्परिंग स्कैंडल के बाद डेविड वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगा था. डेविड वार्नर कहते हैं कि वह 1 साल आसान नहीं था, लेकिन वाइफ कैंडिस और अपने आस-पास के लोगों का साथ मिला. साथ ही 1 साल के ब्रेक ने पहले से बेहतर बनाया.
सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलेंगे डेविड वार्नर…
बताते चलें कि मंगलवार से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. यह डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट होगा. आंकड़ें बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 111 टेस्ट खेले, जिसमें 44.59 की एवरेज से 8695 रन बनाए. टेस्ट फॉर्मेट में डेविड वार्नर के नाम 26 शतक दर्ज है. इसके अलावा टेस्ट करियर में डेविड वार्नर ने 36 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link