[ad_1]
David Beckham & Rohit Sharma: भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से मिले. इस दौरान दोनों दिग्गजों ने जर्सी की अदला-बदली की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रियल मैड्रिड की जर्सी में दिखे, तो डेविड बेकहम भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए, जिस पर रोहित शर्मा का नाम लिखा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और डेविड बेकहम की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें…
जो जर्सी डेविड बेकहम ने भारतीय कप्तान को गिफ्ट की है, उस पर डेविड बेकहम का नाम और जर्सी नंबर 23 लिखा है. दरअसल, डेविड बेकहम रियल मैड्रिड के लिए जर्सी नंबर-23 पहनकर खेलते थे. इसके अलावा डेविड बेकहम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं.
David Beckham wearing Rohit Sharma’s Indian Team Jersey.
Rohit Sharma wearing David Beckham’s Real Madrid Jersey. pic.twitter.com/dfloBKDBvl
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2023
Rohit Sharma with David Beckham.
– An Iconic picture 🔥 pic.twitter.com/IBq7tsYly6
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2023
David Beckham wishing all the best for the finals to Captain Rohit Sharma.
– A legendary meet up. 🎯pic.twitter.com/RzNLCpa7yF
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 16, 2023
‘आपसे मिलकर अच्छा लगा कप्तान…. फाइनल के लिए शुभकामनाएं’
वहीं, रोहित शर्मा ने जो जर्सी डेविड बेकहम को गिफ्ट किया है, उस पर रोहित शर्मा का नाम और जर्सी नंबर-45 लिखा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर डेविड बेकहम ने पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम को टैग किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है आपसे मिलकर अच्छा लगा कप्तान…. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link