[ad_1]
CBSE CTET 2024 Preparation Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीटीईटी परीक्षा 2024 की तारीख की घोषणा कर दी है. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और जनवरी महीने में परीक्षा आयोजित की जाएगी. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 21 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो ये परीक्षा देना चाहते हों, वे सीबीएसई सीटीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ctet.nic.in. आवेदन 3 नवंबर से शुरू हुए हैं और 23 नवंबर 2023 तक चलेंगे. फीस भरने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2023 है.
दो पेपर होंगे आयोजित
ये परीक्षा 20 भाषाओं में 135 देशों में आयोजित की जाएगी. एग्जाम दो पेपरों के लिए होगा. क्लास 1 से 5 के लिए पेपर 1 और क्लास 6 से 8 के लिए पेपर 2. सीटीईटी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर दें. पेपर टू पहले आयोजित होगा और टाइमिंग होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक की. पेपर वन बाद में आयोजित होगा और टाइमिंग होगी दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक की. दोनों ही परीक्षाएं ढ़ाई घंटे की होंगी.
समझ लें एग्जाम पैटर्न
पेपर वन 150 अंकों को होगा जिसमें पांच सेक्शन होंगे. चाइल्ड डेवलेपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथ्स और एनवायरमेंटल साइंस. सभी से 30 नंबर के 30 सवाल आएंगे. पेपर टू में मैथ्स/साइंस की जगह सोशल साइंस हो जाएगी और 60 सवाल 60 अंक के आएंगे. इसमें लैंग्वेज वन में वो विषय हो जाएगा जिसमें वे पढ़ाना चाहते हैं.
ऐसे करें तैयारी
- तैयारी शुरू करने से पहले एग्जाम पैटर्न को ठीक से समझ लें. इसे बारीकी से समझने के लिए पिछले साल के टेस्ट पेपर्स देख सकते हैं.
- अगले चरण में सिलेबस चेक करें, समझें और उसी हिसाब से अपने लिए किताबें अरेंज करें.
- एक बार जो चुनाव कर लें, अंत तक उनसे स्टिक रहें.
- देखें कि आपके वीक एरिया कौन से हैं उनके लिए अलग से समय निकालें.
- टाइम-टेबल बनाएं और हर दिन को हर विषय के मुताबिक बांट लें.
- दिन की शुरुआत और एंड रिवीजन से करें और नया शुरू करने से पहले पिछला पक्का कर लें.
- तैयारी एक लेवल पर पहुंच जाए तो मॉक टेस्ट देना शुरू कर दें.
- टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखें और समय के अंदर न केवल पेपर पूरा करें बल्कि उसे चेक भी कराएं.
- जिन एरिया में दिक्कत ज्यादा हो उनके लिए अलग से समय निकालें.
यह भी पढ़ें: बीपीएससी के 69 हजार टीचर पद के लिए आज से कराएं रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link