Cost of Living: पानी की बोतल दुनिया के इस देश में सबसे महंगी, प्यास बुझाने में ही लगेंगे हजारों

[ad_1]

Cost of Living Items: ‘जल ही जीवन है’… इस कथन को हम सब बचपन से सुनते आ रहे हैं. वास्तव में जल यानी पानी को जीने के लिए इतना महत्वपूर्ण माना जाता है कि इसे ही जिंदगी का पर्याय कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. जल यानी जीवन को जिंदगी जीने के लिए सबसे मूलभूत चीजों में से एक माना जाता है. एक बार को भोजन के बिना कुछ समय तक इंसान रह सकता है लेकिन पानी की कमी किसी के भी जीवन को संकट में डाल सकती है.

दुनियाभर में पानी की कीमत अलग-अलग

पानी की कीमत लगाना एक तरह से ज्यादती है लेकिन जिंदगी जीने के लिए ये आधारभूत वस्तु भी अब आपको मुफ्त नहीं मिलेगी. पानी के लिए दुनियाभर में लोग कीमत चुका रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ देशों में भी और भारत के कुछ राज्यों के बीच भी पानी को लेकर ऐसी जंग छिड़ी है कि इसकी कीमत आसानी से लगाई नहीं जा सकती है. अगर हम दुनिया भर के देशों में मिलने वाले पीने के पानी की कॉस्ट की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि कई देशों में इस तरल पदार्थ के लिए आपको हजारों रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

कहां सबसे महंगा है पीने का पानी

numbeo.com एक ऐसी वेबसाइट है जो कॉस्ट ऑफ लिविंग प्रोडक्ट्स की रियलटाइम कॉस्ट के बारे में जानकारी देती है. इसी के आंकड़ों के मुताबिक देखें तो दुनियाभर में सबसे महंगा पीने का पानी स्विट्जरलैंड में मिलता है. पीने की पानी की सबसे छोटी बोटल जो कि 330 मिलीलीटर की आती है- इसकी कीमत स्विट्जरलैंड में कुल 347.09 रुपये है. 

जानिए भारत का कौनसा स्थान

100 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 95वें नंबर पर है और यहां 330 एमएल पानी की बोतल के दाम 16.01 रुपये पर हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत में पीने का पानी काफी सस्ता है और 100 देशों की लिस्ट में भारत से नीचे 5 ही देश हैं जहां भारत से सस्ता पानी है.

जानिए विश्व के किन देशों में सबसे महंगा है पीने का पानी

1. स्विट्जरलैंड के बारे में तो आप जान ही चुके हैं कि यहां 330 एमएल पानी के रेट 347.09 रुपये हैं और इस हिसाब से एक लीटर पानी के दाम 1000 रुपये से ज्यादा हो जाते हैं. 

2. हालांकि अन्य देशों की बात करें यूरोप के देश लक्जमबर्ग में 254.14 रुपये की 330 एमएल पानी की बोतल मिलेगी. 

3. इसके बाद डेनमार्क का नाम आता है जहां 237.24 रुपये की 330 एमएल पानी की बोतल मिलेगी. 

4. जर्मनी में 207.36 रुपये की 330 एमएल पानी की बोतल मिलेगी. 

5. ऑस्ट्रिया में 205.80 रुपये प्रति बोतल मिलेगी. 

6. नॉर्वे में 205.60 रुपये की पानी की बोतल मिलेगी. 

7. बेल्जियम में 199.24 रुपये की पानी की बोतल मिलेगी. 

8. नीदरलैंड्स में 188.51 रुपये की 330 मिलीलीटर पानी की बोतल मिलेगी. 

9. ऑस्ट्रेलिया में 175.55 रुपये की पानी की बोतल मिलेगी.

10. फ्रांस में 162.01 रुपये की 330 एमएल पानी की बोतल मिलेगी.

खास बात

दुनियाभर के देशों में मिलने वाले पीने के पानी की कीमत देखें तो ये रेस्टोरेंट में बिकने वाली पानी की बोतल के दाम के हिसाब से बताए गए हैं. 

ये भी पढ़ें

Stock Market Crash: शेयर बाजार में 22 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, क्यों टूटा बाजार-कहां तक गिरेगा, कहां निवेश रहेगा सेफ, सब जानें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *