[ad_1]
Coldplay Concert: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों को लेकर जो विवाद चल रहा था उसमें बुक माय शो के लिए दिक्कत जारी है. पुलिस की इकनॉमिक ऑफेस विंग ने बुक माय शो के CEO और टेक्निकल हेड को दुबारा सम्मन भेजा है. बिग ट्री एंटरटेनमेंट जो बुक माय शो की पैरेंट कंपनी है, इसके सीईओ आशीष हेमरजानी हैं और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से जुड़े मामले के तहत फिलहाल उनको ये दूसरा सम्मन मिला है. मुंबई पुलिस की EOW ने बुक माय शो के सीईओ और टेक्निकल हेड को दुबारा सम्मन भेजा है. ये सम्मन कल भेजा गया है और आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
मेक माय शो के सीईओ आशीष हेमरजानी को पुलिस का सम्मन
मेक माय शो के सीईओ आशीष हेमरजानी ने पुलिस सम्मन को जवाब नहीं दिया और उन्हें दो सम्मन दिए जा चुके हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष ने ना तो अपने वकीलों या किसी प्रतिनिधि के जरिए भी जवाब दिया है. पुलिस दोबारा सम्मन भेजेगी अगर जांच में सहयोग नहीं किया तो पुलिस कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेगी. आशीष हेमरजानी को पिछला सम्मन 27 सितंबर को पेश होने के लिए मिला था लेकिन दोनों लोग पूछताछ के लिए आज हाजिर होते हैं ये बड़ा सवाल है. पुलिस का कहना है की दोनों लोग पुलिस के संपर्क में नहीं हैं.
दोनों पुलिस सम्मन का जवाब नहीं आया- मुंबई पुलिस
दरअसल मेक माय शो के सीईओ आशीष हेमरजानी ने दोनों ही पुलिस सम्मन को जवाब नहीं दिया और उन्हें दो सम्मन दिए जा चुके हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष ने ना तो अपने वकीलों या किसी प्रतिनिधिके जरिए भी जवाब दिया है. पुलिस दोबारा सम्मन भेजेगी अगर जांच में सहयोग नहीं किया तो पुलिस कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करेगी.
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के टिकटों को लेकर विवाद
Mumbai Police’s EOW sent summons to CEO Ashish Hemrajani of Big Tree Entertainment Private Limited, the parent company of BookMyShow and the company’s technical head yesterday. EOW had sent them summons earlier on Sep 27 but they didn’t appear before the agency. They have been…
— ANI (@ANI) September 30, 2024
अगले साल जनवरी में मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कॉन्सर्ट के टिकट बुक माई शो पर जैसे ही ओपन हुए, इनकी कीमत लाखों तक पहुंच गई और मामला बेहद चर्चा में आ गया. कोल्डप्ले एक रॉक और पॉप बैंड है जिसके दुनियाभर में करोड़ों फैन हैं. भारत में भी इसके लाखों फैन्स होंगे और इसके चलते कोल्डप्ले के लिए जैसी दीवानगी सामने आई है, वो हैरान करने वाली नहीं थी. हालांकि बुक माय शो के सीईओ के ऊपर जब ये आरोप लगा कि उन्होंने टिकटों की कालाबाजारी की है तो ये मामला भारत में नए विवाद के तौर पर सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें
1 लाख रुपये का निवेश, 17 दिन इंतजार, कमाई 100 करोड़ रुपये, असंभव लग रहा लेकिन है सच
[ad_2]
Source link