CNG Price Hike: दिल्ली-NCR में रहने वालों को झटका, महंगी हो गई सीएनजी- इतने बढ़े दाम

[ad_1]

CNG Price Hike: दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सीएनजी (CNG) की कीमतें गुरुवार को बढ़ा दी गई हैं. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में सीएनजी के रेट में एक रुपये का उछाल आया है. हालांकि, रेवाड़ी में कीमत एक रुपये कम हो गई है. दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 81.20 रुपये, ग्रेटर नोएडा में 80.20 और गाजियाबाद एवं हापुड़ में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. रेवाड़ी में पहले रेट 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो कि अब 81.20 रुपये हो गया है. अन्य इलाकों में कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर यह बताया गया कि बढ़ी हुई कीमतें 23 नवंबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. 

जुलाई में कम हुई थी कीमत

गौरतलब है कि महंगी सीएनजी से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने जुलाई में सीएनजी की कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था. इसके बाद दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. आमतौर पर सीएनजी का इस्तेमाल गाड़ियों के फ्यूल और बिजली उत्पादन में भी किया जाता है. 

अगस्त में भी बढ़ाए गए थे दाम

इससे पहले आईजीएल ने अगस्त में दाम बढ़ाए थे. एक साल में दूसरी बार कीमतों में इजाफा किया गया था. 23 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमत एक रुपये बढ़ी थी. अक्टूबर में सरकार ने घरेलू नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया था. इसके बाद से ही लोगों पर महंगाई का बोझ आने की आशंका जाहिर की जाने लगी थी. 

आम लोगों पर पड़ेगा बुरा असर

दिल्ली-एनसीआर में CNG की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम लोगों और उर्वरक, पावर सेक्टर, स्टील पेट्रोकेमिकल जैसे कई सेक्टर की लागत कास्ट पर पड़ेगा. महंगाई से परेशान जनता पर भी इसकी मार पड़ेगी. सीएनजी (CNG) के बाद अब पीएनजी (PNG) के दामों में बढ़ोतरी की आशंका प्रकट की जा रही है.

ये भी पढ़ें 

Stock Market Opening: शेयर बाजार में हल्की तेजी, मिडकैप में बढ़त के दम पर हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *