[ad_1]
Mohammed Shami Award: पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी का पेश किया था. वहीं, साल 2023 में मोहम्मद शमी ने खासा प्रभावित किया. बहरहाल, अब मोहम्मद शमी को खास अवॉर्ड से नवाजा गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने मोहम्मद शमी को अवॉर्ड दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने मोहम्मद शमी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन लिए TOISA अवॉर्ड के लिए चुना. इसके बाद मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अवॉर्ड की जानकारी दी.
‘मुझे चीफ मिनिस्टर योगी अदित्यानाथ सर ने प्रतिष्ठित…’
मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ संग सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो कैप्शन में मोहम्मद शमी ने लिखा है कि यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि मुझे चीफ मिनिस्टर योगी अदित्यानाथ सर ने प्रतिष्ठित टाइम्स ऑफ इंडिया के TOISA अवॉर्ड (क्रिकेटर ऑफ द ईयर) से सम्मानित किया. इस अवॉर्ड को उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रेजेंट किया है.
Thrilled to announce that I have been honored with an award from Chief Minister @myogiadityanath sir at the prestigious Times of India-TOISA awards as a best cricketer of the year 🏆presented by the Uttar Pradesh government!”
#AwardWinning, #TOISAAwards,… pic.twitter.com/pO2MYravan
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) February 24, 2024
आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को लगा झटका
बताते चलें कि मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 सीजन में नहीं खेल पाएंगे. गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी का नहीं खेलना बड़ा झटका माना जा रहा है. मोहम्मद शमी अपनी सर्जरी के लिए इंग्लैंड जाएंगे. मोहम्मद शमी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 110 आईपीएल मैचों में 127 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद शमी की इकॉनमी 8.43 की रही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: हार्दिक पांड्या की आईपीएल शूट का ‘लीक’ वीडियो हुआ वायरल, तो सोशल मीडिया पर क्या कह रहे फैंस?
[ad_2]
Source link