[ad_1]
CLAT 2023 Last Minute Preparation Tips: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 का आयोजन 3 दिसंबर के दिन किया जाएगा. जैसा कि हम देख सकते हैं कि परीक्षा आयोजित होने में बहुत कम समय बाकी है. ऐसे में कई बार समझ नहीं आता कि किस तरह तैयारी करें, क्या पढ़ें, क्या छोड़ें. अगर आपको भी ऐसा ही कंफ्यूजन है तो तनाव न लें. ये एक्सपर्ट्स एडवाइज पर आधारित टिप्स फॉलो करें और स्ट्रेस फ्री होकर परीक्षा दें. ये टिप्स सेक्शन के मुताबिक हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
सेक्शन के हिसाब से तैयारी करने के पहले कुछ मोटी बातों को ध्यान में रख लें. जैसे इस समय जो आता है केवल उसे ही रिवाइज करें और कुछ भी नया शुरू न करें. वेटेज के हिसाब से जो सेक्शन अधिक अंक का है उस पर ज्यादा फोकस करें. मॉक टेस्ट खूब दें और सेक्शन के हिसाब से मॉक टेस्ट दें ताकि ठीक से खुद को एनालइज कर सकें. टाइम मैनेजमेंट पर खास फोकस करें और करेंट अफेयर्स को लेकर अपडेट रहें.
खुद को मोटिवेट करने के लिए अपने फेवरेट कॉलेज की फोटो सामने लगा लें और मन में विचार करें कि यहां तो पहुंचना ही है, कैसे भी. लाइफ स्टाइल ठीक रखें, यानी समय से खाएं, घर का खाएं, हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और मेडिटेशन करें.
सेक्शन वाइज ऐसे करें तैयारी
इंग्लिश लैंग्वेज – इस सेक्शन के लिए 25 से 30 मिनट से ज्यादा खर्च न करें. इसमें पैसेज आते हैं जो क्लास 12वीं के लेवल के होते हैं. तैयारी के लिए ग्रामर के रूल रिवाइज कर लें और परेशान न हों. आराम से धीरे-धीरे पैसेज पढ़ें और जवाब दें. इसमें खास तैयारी की अब जरूरत नहीं है.
करेंट अफेयर्स – ये सेक्शन आपकी क्षमता के मुताबिक 15 से 20 मिनट में हो जाना चाहिए. न्यूज पेपर आर्टिकल, एडिटोरियल वगैरह ठीक से पढ़ते रहें क्योंकि आपको इस सेक्शन को हल करने के लिए गहरी जानकारी चाहिए. ऊपरी तौर पर पढ़ने से कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए जितना पढ़ें, ठीक से पढ़ें.
लॉजिकल रीजनिंग – ये टॉपिक भी 25-30 मिनट वाला है. इसमें लीगल और मोरल इश्यूज से सवाल आते हैं. इसके लिए अपनी रीजनिंग एबिलिटी को बढ़ाएं. लीग मैटर और टर्म्स जैसे नेगलीजेंस, डिफिमेशन आदि ठीक से तैयार कर लें.
क्वांटिटेटिव टेक्निक – इस सेक्शन के लिए भी 15 से 20 मिनट काफी होने चाहिए. इसके लिए कैलकुलेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए. मैथ्स के कॉन्सेप्ट्स ठीक होने चाहिए और शॉर्टकट अप्लाई करना आना चाहिए.
ऐसे दें स्ट्रेस फ्री होकर एग्जाम
परीक्षा के लिए मिले पूरे समय को सेक्शन के हिसाब से बांट लें और उतने ही समय में वो सेक्शन पूरा कर लें. शुरुआत करेंट अफेयर्स से कर सकते हैं और दस मिनट में ये टॉपिक पूरा करके बारी सेक्शन के लिए समय बचा लें. सवालों को ठीक से पढ़ने के बाद ही आंसर करें. जो पूछा जा रहा है वो लिखें ना कि वे जो आपको आता है. किसी सवाल पर बहुत देर न लगाएं. नहीं आता तो आगे बढ़ जाएं और गलत जवाब न दें क्योंकि निगेटिव मार्किंग है. सभी सवाल एक ही बराबर अंक के हैं तो एक के लिए बाकी पेपर खराब न करें.
यह भी पढ़ें: AIIMS दिल्ली में 3 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link