[ad_1]
<p class="whitespace-pre-wrap">क्रिसमस का त्योहार दुनियाभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर सभी चर्चों को विशेष रूप से सजाया जाता है. ऐसे में इस मौके पर दिल्ली के कई चर्च खूब सजे हुए नजर आते हैं. इन चर्चों को आलीशान तरीके से सजाया जाता है और क्रिसमस ट्री भी लगाई जाती है. शाम के समय यहां का नजारा और भी शानदार हो जाता है. हजारों लाइटें और कैंडल जलती हुई नजर आती हैं. क्रिसमस कैरोल के गीत भी इन चर्चों में बजते रहते हैं जो माहौल को और भी आनंदमय बना देते हैं.आइए जानते हैं इन चर्चों के बारे में…</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">कैथेड्रल चर्च<br /></span></strong>सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक प्रसिद्ध चर्च है. इसे साल 1935 में बनाया गया था और यह अपनी खूबसूरत लाल इमारत के लिए जाना जाता है.क्रिसमस के मौके पर यह चर्च खासा तरीके से सजा-धजा कर तैयार किया जाता है. चर्च की छत और दीवारें हरी-भरी और क्रिसमस पेड़ से सजी नजर आती हैं. चारों ओर लगे हुए सैकड़ों रंग-बिरंगे बल्ब चर्च की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.क्रिसमस की पूर्व संध्या पर यहां शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और क्रिसमस का जश्न मना सकते हैं. यह चर्च सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुला रहता है.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>सेंट जेम्स चर्च<br /></strong>क्रिसमस के मौके पर दिल्ली का सेंट जेम्स चर्च बेहद खूबसूरत नजारा पेश करता है. यह चर्च कश्मीरी गेट के पास स्थित है और 1836 में बनाया गया था. क्रिसमस पर इस चर्च की गिनती दिल्ली के सबसे सुंदर चर्चों में होती है.सेंट जेम्स चर्च को क्रिसमस के मौके पर बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है. चर्च के अंदर व बाहर लगे हुए क्रिसमस ट्री और सैकड़ों रंगीन बल्बों से यह चमक उठता है. चारों ओर लगी रोशनियों से चर्च का नजारा और भी शानदार लगता है. पूरा माहौल क्रिसमस जैसा लगता है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>द कैथेड्रल चर्च ऑफ रिडेंपशन </strong><br />क्रिसमस के समय में दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू में स्थित कैथेड्रल चर्च बहुत सुंदर लगता है. इस चर्च को क्रिसमस के लिए विशेष रूप से सजाया जाता है. चर्च के अंदर और बाहर क्रिसमस ट्री लगाई जाती है. लोग अपने परिवार के साथ जाकर क्रिसमस मनाते हैं. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong><a title="ये भी पढ़ें : ट्रेन के सफर में आप भी साथ ले जाना चाहते हैं अपना डॉग ? जानें क्या है नियम" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/do-you-also-want-to-take-your-dog-with-you-while-traveling-by-train-know-what-the-rules-are-2566107" target="_self">ये भी पढ़ें : ट्रेन के सफर में आप भी साथ ले जाना चाहते हैं अपना डॉग ? जानें क्या है नियम</a></strong></p>
[ad_2]
Source link