Chhath: दिवाली, छठ पर घर जानें में नो टेंशन, करीब 300 स्पेशल ट्रेनों का हुआ एलान-जानें डिटेल्स

[ad_1]

Chhath Puja 2023 Trains: भारतीय रेलवे ने 283 स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है जिसके जरिए आपको दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. त्योहारों के मौके पर बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है और आपको दिवाली-छठ जैसे उत्सवों के लिए कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी.

जानें किस जोन ने कितनी ट्रेनों का किया एलान

दक्षिण मध्य रेलवे का 58 ट्रेनों का एलान
वेस्टर्न रेलवे का 36 ट्रेनों का एलान
उत्तर पश्चिम रेलवे का 24 स्पेशल ट्रेनों का एलान

कुल 4480 फेरे लगाएंगी ये ट्रेनें

भारतीय रेलवे की ये 283 स्पेशल ट्रेनें इस बार त्योहारों के मौके पर 4480 फेरे लगाएंगी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसका एलान कर दिया है. 

जानिए ट्रेनों के फेरों या ट्रिप्स की डिटेल्स

दक्षिण मध्य रेलवे की 58 ट्रेनों के 404 फेरे होंगे. पश्चिम रेलवे की 36 स्पेशल ट्रेनों के अधिकतम 1267 फेरे होंगे. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे की 24 स्पेशल ट्रेनों के 1208 फेरे होंगे.

नॉन-एसी वंदे भारत

मुंबई और दिल्ली से छठ के समय भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से रेलवे इस बार एक नॉन-एसी वंदे भारत ट्रेन चलाने के बारे में भी सोच रहा है.

चेन्नई-नागरकोइल और चेन्नई-कराईकुड़ी रूट्स पर ट्रेन के बारे में जानें

दक्षिण रेलवे ने चेन्नई-नागरकोइल और चेन्नई-कराईकुड़ी रूट्स पर ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो कि त्रिची के रास्ते होकर जाएगी. नागरकोइल-चेन्नई सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 24 अक्टूबर 2023 को नागरकोइल से 7.35 बजे चलकर अगले दिन चेन्नई सुबह 8.45 बजे पहुंचेगी. वहीं इसकी रिटर्न जर्नी के लिए ये ट्रेन चेन्नई से दोपहर 12.30 बजे निकलेगी और इसी दिन रात 11.55 बजे नागरकोइल तक आ जाएगी.

इस ट्रेन में 1 एसी-टू टियर कोच, 5 एसी-थ्री टियर कोच, 11 स्लीपर क्लास कोच, 2 जनरल सेकेंड क्लास कोच और इसके साथ 2 लगेज-कम-ब्रेक वैन होंगी.

ट्रेन के स्टॉपेज

वॉलियुर, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सत्तुर, विरुधुनगर, मदुरई, डिंडीगुल, त्रिची, विरुधाचलम, विल्लुपुरम, चेंगलपुट्टू और तम्बरम के स्टॉपेज पर रुकेगी. ट्रेन की एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है.

अन्य ट्रेनों के बारे में जानें

अगर आप रेलवे द्वारा चलाई गई अन्य 283 ट्रेनों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लिस्ट में से अपनी डेस्टिनेशन वाली ट्रेन चुन सकते हैं.-

आप अपनी सुविधानुसार अपने गंतव्य स्टेशन के लिए ट्रेनों की बुकिंग करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

SEBI Order: सेबी ने राणा कपूर को दी राहत, बैंक-डीमैट, म्यूचुअल फंड अकाउंट्स से रोक हटाने का दिया आदेश



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *