CBSE कर सकता है अकादमिक फ्रेमवर्क में बदलाव, 10वीं में 5 की जगह देने होंगे इतने पेपर

[ad_1]

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से हाल ही में क्लास 10 और क्लास 12 के लिए अकादमिक फ्रेमवर्क में कुछ अहम बदलाव किए हैं. इन बदलावों को काफी अहम भी माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं क्लास के छात्रों को पांच सब्जेक्ट की जगह 10 सब्जेक्ट के पेपर देने होंगे.

रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई ने 10वीं क्लास में दो भाषाओं की जगह तीन भाषाएं पढ़नी होंगी. जिनमें से कम से कम दो भाषाएं भारत की मूल भाषा होनी चाहिए. इसके अलावा क्लास 10 के छात्रों के लिए पास मानदंड में सीबीएसई ने पांच विषयों में उत्तीर्ण होने की आवश्यकता को बढ़ाकर 10 करने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, 12वीं क्लास के लिए भी सीबीएसई ने एक के बजाय दो भाषाओं का अध्ययन करने वाले छात्रों को शामिल करने का सुझाव दिया है. जिनमें से कम से कम एक मूल भारतीय भाषा होनी चाहिए. वहीं, छात्रों को पांच के बजाय छह विषयों में परीक्षा पास करनी होगी.

इसके फ्रेमवर्क का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लिखित व्यावसायिक और सामान्य शिक्षा के बीच शैक्षणिक समानता बनाना भी है. लेकिन पारंपरिक स्कूली पाठ्यक्रम में कोई संगठित क्रेडिट प्रणाली नहीं है. सीबीएसई के प्रस्ताव के मुताबिक एक शैक्षणिक वर्ष में 1,200 अनुमानित शिक्षण घंटे या 40 क्रेडिट शामिल होंगे. हालांकि सीबीएसई बोर्ड इस सत्र के लिए 10वीं क्लास की परिक्षाएं 15 फरवरी से शुरू कर देगा. जो कि 13 मार्च तक चलेंगी.

ये रही डेट शीट

  • 15 फरवरी 2024 : राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और पेंटिंग.
  • 16 फरवरी 2024 : सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टो फाइं मार्केट्स, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, एपारेल, मल्टी-मीडिया, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, डेटा साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन.
  • 17 फरवरी 2024 : हिंदुस्तानी म्यूजिक (034, 035, 036), एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी.
  • 19 फरवरी 2024 : संस्कृत (कम्यूनिकेटिव), संस्कृत.
  • 20 फरवरी 2024 : उर्दू कोर्स : ए, बंगाली, तमिल, तेलगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, फ्रेंच, उर्दू कोर्स : बी.
  • 21 फरवरी 2024 : हिंदी कोर्स : ए, हिंदी कोर्स : बी.
  • 23 फरवरी 2024 : नेशनल कैडेट कॉर्प्स, तेलगू-तेलांगना, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पैनिश, कश्मीरी, मिज़ो, बहासा मेलायू, तिब्बती.
  • 24 फरवरी 2024 : पंजाबी, सिंधी, मलयालम, उड़िया, असामी, कन्नड़, कोकबोरोक.
  • 26 फरवरी 2024 : इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर).
  • 28 फरवरी 2024 : एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, हेल्थ केयर, रिटेल.
  • 2 मार्च 2024 : साइंस
  • 4 मार्च 2024 : होम साइंस, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स.
  • 5 मार्च 2024 : अरेबिक, जर्मन, रशियन, पर्सियन, नेपाली, लिंबू, लेपचा, थाई, कारनेटिक म्यूजिक (031, 032, 033).
  • 7 मार्च 2024 : सोशल साइंस.
  • 11 मार्च 2024 : मैथ्स स्टैंडर्ड, मैथ्स बेसिक.
  • 13 मार्च 2024 : कंप्यूटर एप्लीकेशंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस.

यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी में आखिर क्यों बना हुआ है सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का दबदबा?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *