[ad_1]
CAT 2023 Application To End Soon: कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2023 के रजिस्ट्रेशन अपने अंतिम चरण पर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे लेट न करें और फटाफट फॉर्म भर दें. एप्लीकेशन लिंक अगले तीन दिन के लिए ही खुला है और रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2023 है. इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है.
यहां से करें अप्लाई
वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, वे आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस ये है – iimcat.ac.in. इसके अलावा किसी और माध्यम से अप्लाई नहीं किया जा सकता.
इस डेट पर होगी परीक्षा
कैट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त से हो रहे हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 सितंबर है. एप्लीकेशन करेक्शन की डेट अभी आयी नहीं है. एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे 25 अक्टूबर से 26 नवंबर 2023 के बीच और परीक्षा का आयोजन होगा 26 नवंबर 2023 दिन रविवार को.
देना होगा इतना शुल्क
कैट परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको 2400 रुपये शुल्क देना होगा. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1200 रुपये है. ये भी जान लें कि 26 नवंबर के दिन भी परीक्षा तीन सेशन में आयोजित होगी. फीस का पेमेंट केवल ऑनलाइन मोड में होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो. एससी, एसटी कैटेगरी के लिए मार्क्स 45 प्रतिशत तय किए गए हैं. नतीजे जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते तक आ सकते हैं. ये स्कोर अगले साल दिसंबर महीने तक वैलिड रहेगा यानी 31 दिसंबर 2024 तक.
ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार
आवेदन के लिए जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी, वो इस प्रकार हैं – ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, पर्सनल डिटेल, एकेडमिक डिटेल और सर्टिफिकेट, वर्क एक्सपीरियंस (अगर है तो), पेमेंट डिटेल.
यह भी पढ़ें: मैथ को देखकर आता है पसीना? जानें क्या है मैथ एंग्जाइटी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link