BSEB 12वीं की परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म, एक बार फिर आगे बढ़ी लास्ट डेट

[ad_1]

BSEB Bihar Board 12th Exam 2024 Registration Last Date: बिहार बोर्ड 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बीएसईबी ने क्लास 12वीं की परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे फटाफट आवेदन कर दें. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक अब 11 अक्टूबर 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने X (पहले ट्विटर) पर ये जानकारी दी है.

इस वेबसाइट से करना है अप्लाई

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा – seniorsecondary.biharboardonline.com. हालांकि ये काम स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा होगा तो छात्रों को अपने स्कूल में संपर्क करना होगा. बता दें कि पहले आवेदन की लास्ट डेट 22 सितंबर तक आगे बढ़ायी गई थी. अब एक बार फिर लिंक खोला गया है और नई लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2023 कर दी गई है.

अगर फॉर्म भरने में हो कोई परेशानी

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं – 0612 – 2230039. इसके अलावा इस संबंध में या परीक्षा से संबंधित किसी और विषय की जानकारी पाने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

12वीं ओपेन एग्जाम के डमी एडमिट कार्ड भी जारी

बता दें कि बिहार बोर्ड ऑफ ओपेन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन यानी बीबीओएसई ने हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन 2023 के डमी एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया हो, वे एडमिट कार्ड चेक कर लें कि इसमें किसी प्रकार का करेक्शन तो नहीं है. ऐसा होने पर इसे समय सीमा के अंदर सही करवा लें.

क्या है करेक्शन की लास्ट डेट

डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 7 अक्टूबर 2023 तक अपलोड रहेंगे. इस तारीख तक कैंडिडेट इन्हें डाउनलोड करके एरर करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा. 

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस में निकले SI के 1275 पद के लिए आज से करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *