[ad_1]
Microsoft Founder: दुनिया के चौथे सबसे रईस शख्स बिल गेट्स (Bill Gates) ने जिंदगी भर जमकर दौलत कमाई. इसके बाद अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) की स्थापना की और सामाजिक कार्यों में जुट गए. अब उन्होंने कहा है कि दौलतमंदों को ज्यादा टैक्स चुकाना चाहिए. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक गेट्स को हैरत होती है कि अभी तक सुपर रिच (Super Rich) लोगों पर टैक्स क्यों नहीं बढ़ा.
अल्ट्रा रिच लोगों से ज्यादा टैक्स लिया जाना चाहिए
बिल गेट्स ने दावोस में आयोजित हुई वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) बैठक में कहा कि अमीर देशों को ज्यादा से ज्यादा पैसा उभरते हुए देशों दान करना चाहिए. इससे दुनिया में असमानता कम करने में मदद मिलेगी. एक साल पहले उन्होंने रेडिट प्लेटफॉर्म पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अल्ट्रा रिच लोगों से ज्यादा टैक्स लिया जाना चाहिए. ब्लूमबर्ग इंडेक्स (Bloomberg Index) के मुताबिक, बिल गेट्स भी टॉप 5 दालतमंदों की लिस्ट में शामिल हैं. उनके पास 141 अरब डॉलर की संपत्ति है. उन्होंने कहा कि अमीर देशों, कंपनियों और व्यक्तियों को बड़ा दिल दिखाना चाहिए.
250 से ज्यादा अल्ट्रा रिच लोगों ने वेल्थ टैक्स लगाने की मांग की
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, 250 से ज्यादा अल्ट्रा रिच लोगों ने दुनियाभर के नेताओं से वेल्थ टैक्स (Wealth Tax) लगाने की मांग की है. इस ओपन लेटर में एबीगेल डिजनी, अभिनेता ब्रायन कॉक्स जैसे कई लोगों के साइन हैं. इन्होंने कहा कि यदि ज्यादा टैक्स लगाया जाता है तो भी हमारे बच्चों की जीवनशैली पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. न ही वो वंचितों की श्रेणी में आ जाएंगे. इस लेटर में दुनिया में बढ़ती आर्थिक असमानता का मुद्दा उठाया गया. साथ ही कहा गया कि यदि इस मुद्दे से नहीं निपटा गया तो यह समाज के लिए भयावह परिस्थिति बना देगा.
एबीगेल डिजनी अब प्राइवेट विमानों का नहीं करतीं इस्तेमाल
एबीगेल डिजनी (Abigail Disney) ने इस मौके पर कहा कि अकेले उड़ने के लिए परिवार के बोइंग विमान का इस्तेमाल करती थीं, जो कि गलत है. अब वह ऐसा नहीं करती हैं. इससे पर्यावरण को बचने में भी मदद मिल रही है. उन्होंने रईसों से पर्यावरण को बचाने के प्रयास करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि यह एक फीसदी लोग प्राइवेट जेट, महंगी कारों, सुपरयॉट, हेलीकॉप्टर और निजी स्पेस रॉकेट पर पैसा उड़ा रहे हैं. इस लेटर के अलावा ऑक्सफेम समेत कई संस्थाओं की एक रिपोर्ट भी जारी की गई.
ये भी पढ़ें
EPFO New Members: ईपीएफओ के दायरे में आए 7 लाख से ज्यादा युवा, 13.95 लाख नए सदस्य बढ़े
[ad_2]
Source link