Bihar ITI CAT 2024 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

[ad_1]

BCECEB Begins Registration For Bihar ITI CAT 2024: बिहार आईटीआई कैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो बिहार के विभिन्न इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेना चाहते हों, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bceceboard.bihar gov.in. रजिस्ट्रेशन 7 अप्रैल से हो रहे हैं.

ये है लास्ट डेट

बीसीईसीईबी बिहार आईटीआई कैट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मई 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ये परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को बिहार के विभिन्न आईटीआई इंस्टीट्यू्ट्स में प्रवेश मिलेगा.

इतनी सीटों पर होगी भर्ती

हर साल बड़ी संख्या में इस परीक्षा में कैंडिडेट्स बैठते हैं. इस साल भी जमकर आवेदन आने की संभावना है. इस एग्जाम के माध्यम से प्रदेश भर के 111  संस्थानों की 32772 सीटों पर कैंडिडेट्स का एडमिशन लिया जाएगा. फीस का पेमेंट करने की आखिरी तारीख 6 मई 2024 है.

नोट करें जरूरी तारीखें

आवेदन करने की लास्ट डेट 5 मई है, फीस जमा करने की 6 मई. आईटीआई कांपटीटिव एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड 28 मई के दिन रिलीज होंगे. परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 के दिन किया जाएगा. इन तारीखों का खास ख्याल रखें.

कितनी लगेगी फीस

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेटेस् को 750 रुपये फीस देनी होगी. आरक्षित श्रेणी के लिए फीस 100 रुपये है और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपये शुल्क देना है. अप्लाई करने के लिए मिनिमम एज लिमिट 14 साल है. अन्य डिटेल वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक कर सकते हैं. यहीं से अपडेट और आगे की प्रक्रिया की जानकारी भी पा सकते हैं.

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: NVS में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *