Bharti Hexacom IPO की लिस्टिंग का इंतजार, इस दिन बाजार में डेब्यू करेंगे शेयर

[ad_1]

Bharti Hexacom IPO: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब निवेशकों को शेयर की लिस्टिंग का इंतजार है. आवेदन के आखिरी दिन आईपीओ को 30 गुना तक ओवर सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. इस आईपीओ को सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स संस्थागत निवेशकों यानी कुल कोटे का 48.57 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ है.

सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी ने शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल 2024 यानी मंगलवार को किया है. जिन निवेशकों ने भी आईपीओ में बोली लगाई है वह एनएसई और बीएसई पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इस आईपीओ में निवेशक 3 से 5 अप्रैल 2024 तक बोली लगा सकते थें.

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग

भारती हेक्साकॉम के शेयरों की लिस्टिंग 12 अप्रैल, 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर होगी. जिन निवेशकों को आईपीओ में सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है उन्हें 10 अप्रैल को रिफंड प्राप्त हो जाएगा. अगर आपने भी भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में बोली लगाई है तो BSE इंडिया या केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक करें BSE वेबसाइट पर चेक करें अलॉटमेंट-

1. BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
2. इसमें एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प को चुनें.
3. आगे इक्विटी के ऑप्शन को चुनें और ड्रॉप डाउन मैन्यू में जाकर भारती हैक्साकॉम के विकल्प को चुनें.
4. आगे एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें.
5. आगे कैप्चा दर्ज करें और सर्च के विकल्प पर क्लिक करें.
6. आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर पाएंगे.

NSE का वेबसाइट पर ऐसे चेक करें स्टेटस-

1. इसके लिए आप NSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www1.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp पर क्लिक करें.
2. आगे आपको पैन के विकल्प को चुनना होगा. ‘Click here to sign up’ के विकल्प पर क्लिक करें.
3. आगे अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
4. आगे एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर इस तरह चेक करें स्टेटस-

1. इसके लिए आप केफिन टेक्नोलॉजीज की वेबसाइट https://www.kfintech.com/ पर क्लिक करें.
2. इसके होम पेज पर आप आईपीओ स्टेटस लिंक पर क्लिक करें.
3. किसी एक सर्वर को चुनें.
4. आगे ड्रॉप डाउन करके भारती हेक्साकॉम के विकल्प को चुनें.
5. अपना पैन, डीमैट अकाउंट या एप्लिकेशन नंबर को दर्ज करें.
6. आगे कैप्चा कोड दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
7. आपको कुछ ही मिनटों में अलॉटमेंट स्टेटस मिल जाएगा.

क्या है GMP का हाल?

3 ये 5 अप्रैल के बीच खुले आईपीओ के जरिए भारती हेक्साकॉम ने कुल 4,275 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित था. आईपीओ में नए शेयर्स ऑफर नहीं किये जा रहे हैं. टेलीकम्युनिकेशन्स कंसलटेंट्स ऑफ इंडिया ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.5 करोड़ शेयर्स या 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कंपनी ने शेयरो का प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये के बीच तय किया है. कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपये यानी 14.91 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

सेंसेक्स हुआ 75 हजारी, इतने ट्रेडिंग सेशन में लगाई हजार अंकों की छलांग, झूमे निवेशक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *