BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, अर्शदीप सिंह और साईं सुदर्शन के लिए…

[ad_1]

Jai Shah On IND vs SA 1st ODIs: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच जोहांसबर्ग में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया. साउथ अफ्रीकी टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह रहे. हालांकि, इसके अलावा आवेश खान और साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का भी योगदान रहा, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह रहे.

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा?

बहरहाल, अब बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट किया. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय टीम को बधाई… टीम इंडिया ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को हराया. साथ ही अर्शदीप सिंह को बधाई. अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में साईं सुदर्शन ने फिफ्टी बनाई. उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया.

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

वहीं, भारत-साउथ अफ्रीका पहले वनडे की बात करें तो टीम इंडिया को आसान जीत मिली. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 27.3 ओवर में 116 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया के सामने 117 रनों का टारगेट था. भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर रहे साईं सुदर्शन ने 43 गेंदों पर 55 रन बनाए. साथ ही साईं सुदर्शन नॉटआउट लौटे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों पर 52 रन बनाए.

ये भी पढ़ें-

Sai Sudharsan Profile: पिता स्प्रिंटर तो मां वॉलीबॉल प्लेयर, साईं सुदर्शन के रगों में है स्पोर्ट्स; ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का सफर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *