BCCI को होने वाला है करोड़ों का फायदा, टाइटल राइट्स से होने वाली है भारी इनकम

[ad_1]

IDFC bags title rights for India’s home internationals Matches: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इनकम में भारी बढ़ोतरी होने जा रही है. भारतीय टीम के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के अधिकार प्राइवेट सेक्टर के बैंक IDFC ने हासिल किए है. इसके लिए अब बीसीसीआई को प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए IDFC की तरफ से 4.2 करोड़ रुपए की धनराशि मिलेगी. इससे पहले जब पिछली बार यह टाइटल अधिकार मास्टरकार्ड के पास थे तो उसमें बीसीसीआई को 3.8 करोड़ रुपए उस समय प्रत्येक मैच के लिए मिल रहे थे. अब इसमें 40 लाख रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

टाइटल अधिकार हासिल करने के लिए BCCI ने नीलामी के लिए 2.4 करोड़ रुपए का बेस प्राइज तय किया था. IDFC ने अब इस टाइटल अधिकार को अगले 3 साल के लिए हासिल किया है, जो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगी. यह अनुबंध 56 मैचों के लिए साल 2026 अगस्त महीने तक किया गया है. इससे बीसीसीआई को करीब 1000 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद है.

घरेलू मैचों के टाइटल अधिकार हासिल करने के लिए IDFC के अलावा स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर कंपनी सोनी स्पोर्ट्स ने भी हिस्सा लिया था. इसके अलावा किसी और कंपनी ने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया. अब सभी की नजरें भारतीय टीम के घरेलू मैचों के ब्रॉडकास्टिंग के अधिकार किस कंपनी को मिलते हैं इस पर टिकी हुई है.

वर्ल्ड कप के बाद व्यस्त भारतीय टीम का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. वहीं इसके खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी और फिर साल 2023 में टीम को घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके अलावा IDFC भारतीय क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट का भी टाइटल स्पॉन्सर रहेगा.

 

यह भी पढ़ें…

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *