BCCI: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले रोजर बिन्नी और जय शाह

[ad_1]

Asian Games 2023, Cricket: पिछले दिनों एशियन गेम्स में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के अलावा वीमेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता. बहरहाल, एशियन गेम्स के बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम और वीमेंस क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भारत लौटीं. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह ने दिल्ली में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली मेंस टीम और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली वीमेंस टीम से मुलाकात की.

भारतीय खिलाड़ियों से मिले रोजर बिन्नी और जय शाह

वहीं, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर किया. इस फोटो में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह संग भारतीय मेंस क्रिकेट टीम और वीमेंस क्रिकेट टीम की खिलाड़ी नजर आ रही हैं.

एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट टीम और वीमेंस क्रिकेट टीम जीता गोल्ड

एशियन गेम्स फाइनल में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के सामने अफगानिस्तान थी, लेकिन बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका. हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बेहतर रैंकिंग्स के आधार पर विनर चुना गया. इस तरह टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के अलावा वीमेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं, इस एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने 100 मेडल जीता हो.

ऐसा रहा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने 28 गोल्ड मेडल जीते. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा. चीन मेडल टैली में टॉप पर रहा. इसके बाद जापान और साउथ कोरिया के खिलाड़ियों ने मेडल जीते.

ये भी पढ़ें-

ENG vs BAN: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत का खुला खाता, बांग्लादेश को 137 रनों से हराया, डेविड मलान के बाद रीस टॉप्ले चमके

IND vs PAK: 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे शुभमन गिल? हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, जानें ताज़ा हाल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *