BAN vs SL: श्रीलंका को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश ने लगाई छलांग, बाकी टीमों के स्थान..

[ad_1]

World Cup Points: बांग्लादेश ने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार श्रीलंका को हराया. श्रीलंकाई टीम को 3 विकेट से शिकस्त से सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के बाद शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम ने प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. जबकि श्रीलंकाई टीम को प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल, अब बांग्लादेशी टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज हो गई है. इससे पहले सातवें नंबर पर श्रीलंका की टीम थी, लेकिन श्रीलंकाई टीम आठवें नंबर पर खिसक गई है.

बांग्लादेश और श्रीलंका के प्वॉइंट्स बराबर, लेकिन…

हालांकि, बांग्लादेश और श्रीलंका के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण बांग्लादेशी टीम प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंका से ऊबर काबिज है. साथ ही इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और श्रीलंका का सफर समाप्त हो चुका है. अब तक अधिकारिक तौर पर तीन टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल है.

भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में

वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. भारत के 8 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. अब तक रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले जीते हैं. साउथ अफ्रीका के 8 मैचों में 12 प्वॉइंट्स है. इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है. जबकि चौथे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है.

पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में कहां है?

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है. जबकि अफगानिस्तान के भी 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है, लेकिन बेहतर नेट रेट के कारण पाकिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान से ऊपर है. इस तरह न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 8-8 प्वॉइंट्स है. हालांकि, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबला 1 मैच कम खेला है.

प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड समेत बाकी टीमें कहां हैं?

इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में क्रमशः बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स का नंबर है. बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स है. वहीं, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम के 7 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स है. इंग्लैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानि दसवें नंबर पर काबिज है.

ये भी पढ़ें-

BAN vs SL: मधुशंका की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हारा श्रीलंका, शाकिब-शंटौ ने खेली बेहतरीन पारी, ऐसा रहा मैच का हाल

Virat Kohli: विराट कोहली ने बर्थडे विश करने वालों को खास अंदाज में कहा शुक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *