[ad_1]
Babar Azam Reaction: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 93 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, यह इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का आखिरी मैच था. इस तरह बाबर आजम की टीम की हार के साथ टूर्नामेंट से विदाई हुई. वहीं, इस जीत के बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. पाकिस्तान के सामने मुकाबले जीतने के लिए 338 रनों का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 43.3 ओवर में महज 244 रनों पर सिमट गई. बहरहाल, इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
‘अगर हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतने में कामयाब रहते तो आज…’
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हार के बाद बेहद नाखुश नजर आए. बाबर आजम ने कहा कि इस हार के बाद काफी निराश हूं. अगर हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतने में कामयाब रहते तो आज शायद दूसरी कहानी होती. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि हमने गेंदबाजी में गलतियां की. इसके अलावा बल्लेबाजी और फील्डिंग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि इस मुकाबले में हमारे गेंदबाजों ने तकरीबन 20-30 रन अतिरक्त दिए. साथ ही हमारे गेंदबाजों ने आसान गेंदें की, जिस पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए.
‘अगर आपके स्पिनर मिडिल ओवर में विकेट नहीं निकालेंगे, तो आपकी टीम संघर्ष करेगी’
बाबर आजम ने कहा कि हमारे स्पिनर विकेट नहीं निकाल सके, जिसका बड़ा असर हुआ. अगर आपके स्पिनर मिडिल ओवर में विकेट नहीं निकालेंगे, तो आपकी टीम संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग साथ बैठेंगे, और प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे. हम पॉजिटव चीजों पर फोकस करेंगे, अपनी गलितयों से सीख लेंगे. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 9 मुकाबले खेले, जिसमें 4 जीत मिली, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link