Ayodhya Ram Mandir: वॉट्सऐप में अपनों को भेजिए प्रभु राम के स्टिकर्स, ये है आसान तरीका

[ad_1]

Ram template and stickers for Whatsapp; आज सुबह से ही आप सभी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रभु राम की तस्वीरें दिखने लगी होंगी. सभी आज एक दूसरे को राम मंदिर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बधाई दे रहे हैं. वॉट्सऐप पर फोटो, वीडियो, GIF, स्टिकर के माध्यम से लोग अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेता और करीब 7000 से ज्यादा डेलीगेट्स शामिल होंगे.

इस खास मौके को अपनों के साथ सेलिब्रेट करने के लिए आप एक दूसरे को वॉट्सऐप पर प्रभु राम के स्टिकर्स भेज सकते हैं.स्टिकर समान्य मैसेज की तुलना ने ज्यादा अपीलिंग होते हैं और एक अलग एक्सपीरियंस क्रिएट करते हैं. हम आपको वॉट्सऐप पर इन्हें भेजने का तरीका नीचे बता रहा हैं. 

इस तरह भेजें प्रभु राम के स्टिकर 

वॉट्सऐप पर आप प्रभु राम के स्टिकर खुद भी बना सकते हैं. ये सुविधा iOS यूजर्स के पास उपलब्ध है. आपको गूगल या दूसरे प्लेटफार्म से अपनी मनपसंद प्रभु राम की तस्वीर लेनी है और गैलरी में आकर इसपर देर तक टैप करना है. जैसे ही आप प्रभु राम पर क्लीक करेंगे तो फोटो बैकग्राउंड से अलग हो जाएगी और इसे आप स्टिकर के रूप में अपनों को भेज पाएंगे. हाल ही में कंपनी ने कस्टमाइज स्टिकर्स का ऑप्शन भी iOS यूजर्स को दिया है. आप अपने स्टिकर में टेक्स्ट आदि भी जोड़ सकते हैं.

दूसरा तरीका ये है कि आप ऐपस्टोर से प्रभु राम के स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें वॉट्सऐप में एड कर आप अपनों को इस खास तरीके से बधाई दे सकते हैं. 

एंड्रॉइड में ऐसे भेजें 

एंड्रॉइड में एक दूसरे को प्रभु राम के स्टीकर भेजने के लिए आपको प्लेस्टोर से स्टिकर पैक डाउनलोड करने होंगे. डाउनलोड करने के बाद आपको इन्हें वॉट्सऐप में एड करना होगा. इस तरह आप अपने कॉन्टेक्ट्स में लोगों को स्टिकर के जरिए राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दे सकते हैं.  यदि आप GIF के जरिए अपनों को बधाई देने चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप में जाकर GIF सेक्शन में प्रभु राम को सर्च करना है. यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

कल होगा Oneplus का बड़ा इवेंट, ये 3 प्रोडक्ट होंगे लॉन्च, घर बैठे ऐसे देख पाएंगे लाइव 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *