AUS vs NZ Live: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर, कुछ देर में टॉस

[ad_1]

Australia vs New Zealand Live: 2023 वर्ल्ड कप में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में और दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस 10 बजे होगा. वहीं बांग्लादेश-नीदरलैंड का मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच अब से कुछ देर में शुरू होगा. यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती रही है. आज होने वाले मुकाबले में भी पिच के मिजाज में कोई बदलाव के आसार नहीं है.

न्यूजीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. कीवी टीम ने अब तक पांच मैचों में से चार मैच जीते हैं. वो आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों में तीन मैच जीते हैं और वो 6 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. 

पिच रिपोर्ट 

धर्मशाला की पिच पर मैच में दोनों पारियों के शुरुआती पावरप्ले यानी 10-10 ओवर में नई गेंद के साथ जबरदस्त स्विंग मिलता है. आज के मैच में भी यहां फास्टर्स को पारियों की शुरुआत में अच्छा मूवमेंट मिलेगा. हालांकि फास्टर्स को यह मदद मैच के बाकी ओवरों के दौरान भी थोड़ी-थोड़ी मिलती रहती है. यहां स्पिनर्स के लिए भी कुछ मौके होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों छोर पर विकेट थोड़ा स्लो भी है. कुल मिलाकर यहां गेंदबाजों के हावी रहने के आसार हैं.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *