[ad_1]
<p style="text-align: justify;">घुड़सवारी में 41 साल बाद इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम एशियन गेम्स के चौथे दिन अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी. भारत अब तक तीन गोल्ड के साथ पदक तालिका में छठे स्थान पर बना हुआ है. चौथे दिन भारत की कोशिश टॉप 5 में एंट्री हासिल करने की होगी. बुधवार को एशियन गेम्स में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीद शूटिंग टीम के साथ रहने वाली हैं. शूटिंग में बुधवार को भारत की मेन्स और वीमेंस दोनों ही टीमें मैदान में होंगी. </p>
<p style="text-align: justify;">भारत की स्टार मनु भाकर और ईशा सिंह बुधवार को अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे. इन दोनों से ही भारत को एशियन गेम्स में मेडल जीतने की उम्मीद है. भारतीय वीमेंस शूटिंग टीम 25 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर इवेंट में मेडल पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;">फुटबॉल में भी सुनील छेत्री की अगुवाई में भारतीय टीम बुधवार को मैदान में होगी. भारत के सामने सऊदी अरब की चुनौती होगी. हालांकि यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होने वाला है. भारत ने एशियन गेम्स में ड्रॉ के साथ आगाज किया. पिछले मुकाबले में भारत की टक्कर म्यानमार के साथ थी. यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. अब राउंड 16 के मुकाबले में भारत की टक्कर सऊदी अरब के साथ होने जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत वीमेंस हॉकी टीम भी बुधवार को मैदान में दिखाई देगी. भारत की टक्कर सिंगापुर के साथ है. पुरुष टीम ने मंगलवार को सिंगापुर को 16-1 से मात दी. सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम से भारतीय फैंस को ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी. हॉकी टीम का मुकाबला सुबह 10.15 शुरू होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा बुधवार को भारतीय वुशू खिलाड़ी रोशिबीना देवी मैदान पर उतरेंगी. बॉक्सिंग में शिवा थापा और संजीत रिंग में होंगे. शिवा थापा का मुकाबला दोपहर 1.15 बजे शुरू होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">साइकिलिंग: पुरुषों की स्प्रिंट और महिलाओं की कीरिन (पदक राउंड के लिए क्वालीफाइंग, सुबह 7.30 बजे से)</p>
<p style="text-align: justify;">स्क्वैश (पूल स्टेज): महिला टीम बनाम नेपाल (सुबह 7:30 बजे) और बनाम मकाओ (दोपहर 2:00 बजे); पुरुष टीम बनाम कुवैत (सुबह 7.30 बजे) और बनाम पाकिस्तान (शाम 4:30 बजे)</p>
<p style="text-align: justify;">तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): श्रीहरि नटराज, तनिष मैथ्यू, लाइनेशा, माना पटेल</p>
<p style="text-align: justify;">टेबल टेनिस (शुरुआती दौर): हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा/साथियान ज्ञानसेकरन, मानुष शाह/मानव ठक्कर (दोपहर 1:30 बजे से)</p>
<p style="text-align: justify;">महिला हैंडबॉल: भारत बनाम हांगकांग (शाम 4:30 बजे)</p>
<p style="text-align: justify;">महिला बास्केटबॉल: भारत बनाम इंडोनेशिया (शाम 5:30 बजे)</p>
<p style="text-align: justify;">महिला 3×3 बास्केटबॉल: भारत बनाम चीन (शाम 4:55 बजे)</p>
[ad_2]
Source link