Asian Games 2023, IND vs NEP: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, नेपाल को 23 रन से दी शिकस्त

[ad_1]

IND vs NEP: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. आज (3 अक्टूबर) हुए क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 23 रन से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया. भारतीय टीम की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ शतक जमाकर टीम इंडिया को 200 पार पहुंचने का आधार दिया.

चीन के हांगझू शहर में खेल गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए यशस्वी और रुतुराज के बीच 103 रन की साझेदारी हुई. यहां रुतुराज 23 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत ने तिलक वर्मा (2) और विकेटकीपर जितेश शर्मा (5) को जल्द ही खो दिया. हालांकि दूसरे छोर से यशस्वी की आतिशी बल्लेबाजी जारी रही. यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी में शिवम दुबे (25) और रिंकू सिंह (37) ने तेजतर्रार पारियां खेलते हुए भारतीय टीम को 202 रन पर पहुंचाया.

नेपाल ने दी जबरदस्त टक्कर
नेपाल ने 203 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा सावधानी से किया. सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कुशल भुर्तल और आसिफ शेख ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े. आसिफ 10 रन बनाकर आउट हुए. भुर्तल ने 28 रन की पारी खेली. तीसरे क्रम पर आए कुशल माला ने भी 29 रन जमाए. हालांकि इस दौरान नेपाल का रन-रेट 7 के ईर्द-गिर्द ही रहा. टॉप-3 के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान रोहित पौदेल (3) भी जल्द पवेलियन लौट गए. इस दौरान नेपाल का स्कोर 11 ओवर में 77/4 था.

यहां से दीपेन्द्र 15 गेंद पर 32 और संदीप ने 12 गेंद पर 29 रन जड़कर नेपाल की वापसी करा दी. निचले क्रम में करन ने भी 18 रन जड़कर संघर्ष किया. हालांकि इन तीनों की पारियां नेपाल को जीत नहीं दिला सकी क्योंकि पुछल्ले बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सके. आखिरी में नेपाल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. भारत के लिए रवि बिश्नोई और आवेश खान को 3-3 विकेट मिले. अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट चटकाए. साईं किशोर को एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें…

WC 2023: वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अब तक बाबर आजम ने जड़े हैं सबसे ज्यादा वनडे शतक, देखें टॉप-5 की लिस्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *