Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड, सरबजोत, अर्जुन और शिवा का कमाल

[ad_1]

Asian Games Medal Tally: एशियन गेम्स के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार आगाज किया है. भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, इसके बाद शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल मिला है.

भारतीय शूटर सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने मेंस टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. यह भारत के लिए आज के दिन का दूसरा मेडल है.

भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी इतिहास रचने चूकीं…

हालांकि, इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी इतिहास रचने से चूक गई. दरअसल, रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह फाइनल मुकाबले में हार गई. रोशिबिना देवी को 60 किलोग्राम वीमेंस कैटेगरी में चीन की खिलाड़ी ने हराकर गोल्ड मेडल जीता. अगर आज रोशिबिना देवी फाइनल जीतने में कामयाब रहती तो इतिहास बना देती. भारत एशियन गेम्स के वूशु में कभी गोल्ड मेडल नहीं सका. रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह चूक गई हैं. 

अपडेट जारी है…



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *