Asian Games 2023: भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले शूटर ऐश्वर्य तोमर और रुद्राक्ष ने बताया जीत…

[ad_1]

Aishwary Tomar & Rudrankksh Patil: एशियन गेम्स 2023 में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. यह गोल्ड मेडल भारतीय शूटिंग टीम ने जीता. दरअसल, मेंस10 मीटर एयर राइफल टीम में रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह की तिकड़ी ने हांगझोऊ में इतिहास रच दिया. रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह की तिकड़ी ने 1893.7 का स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल और ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

गोल्ड जीतने के बाद ऐश्वर्य और रुद्राक्ष ने क्या कहा?

इस जीत के बाद ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कहा कि यह अब तक का मेरा सबसे बेस्ट अचीवमेंट है. भारत के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना बड़ी बात है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम इवेंट में गोल्ड जीतने के बाद व्यक्तिगत इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने कहा कि भारत के लिए गोल्ड जीतने से बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती. वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने कहा कि हमने अपना फोकस बनाकर रखा. इसके अलावा खुद पर भरोसा था. चीन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर अच्छा लग रहा है.

‘सिंगल्स में हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ दम लगा रहे थे, लेकिन…’

रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने आगे कहा कि हमें एक-दूसरे की मेहनत पर भरोसा था. इस कड़ी मेहनत के बाद गोल्ड जीतना सुखद अहसास है, हम लोग काफी हैं. ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कहा कि सिंगल्स में हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ दम लगा रहे थे. एक वक्त हम दोनों का स्कोर बराबर था, उस समय काफी दबाव महसूस कर रहा था. लेकिन यह सोचकर खुश हो रहा था कि मेडल तो इंडिया का आना ही है, या तो मैं जीतूंगा या फिर रुद्राक्ष जीतेगा. लेकिन मेरी पूरी कोशिश थी कि मेरा पर्सनल अच्छा जाए. साथ ही भारतीय टीम की कोच ने कहा कि अब एशियन गेम्स के बाद अब हमारी नजर पेरिस ओलंपिक पर है. हम पेरिस ओलंपिक में पूरा जोर लगाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल

IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर फोरकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *