Asian Games 2023: पारूल चौधरी के बाद अन्नु रानी ने जीता गोल्ड, तेजस्विन शंकर को सिल्वर तो…

[ad_1]

Parul Chaudhary Gold Medal: एशियन गेम्स में भारत को आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. दरअसल, मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता है. पारुल चौधरी ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय एथलीट ने 5000 मीटर रेस में 15 मिनट 14:75 सेकेंड की टाइमिंग के साथ पहला स्थान हासिल किया. यह भारत के लिए आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल है. वहीं, आज खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 5 मेडल जीत चुके हैं.

जैवलिन थ्रो में अन्नु रानी ने जीता गोल्ड

अन्नु रानी ने वीमेंस जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. अन्नु रानी ने 62.92 फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस तरह भारत ने दिन का दूसरा गोल्ड मेडल जीता. प्रवीण चिथरावेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. जबकि इसके अलावा मोहम्मद अफसल ने 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

डिकैथलॉन में तेजस्विन शंकर ने जीता सिल्वर

तेजस्विन शंकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. साथ ही उन्होंने डिकैथलॉन मेंस नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं, भारत को तकरीबन 49 साल बाद एशियन गेम्स के डिकैथलॉन मेडल मिला है. इससे पहले भारत ने आखिरी बार साल 1974 में एशियन गेम्स में मेडल जीता था.

भारत मेडल टैली में पांचवें नंबर पर काबिज…

एशियन गेम्स के 10वें दिन अब तक भारत खिलाड़ी 4 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें 1 गोल्ड मेडल के अलावा 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. वहीं, अब तक भारतीय खिलाड़ी 64 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 24 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर बना हुआ है. जबकि मेजबान चीन पहले नंबर पर काबिज है. इसके अलावा जापान दूसरे नंबर है. चीन और जापान के बाद साउथ कोरिया चौथे नंबर पर है.

आज इन इवेंट्स में भारत को मिले मेडल

भारत के लिए कैनो यानी डोंगी नाव रेस में ब्रॉन्ज मेडल आया. वहीं, इसके बाद ब्रॉन्ज विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. विथ्या रामराज ने 55.68 मीटर का समय लेकर तीसरा पदक भारत की झोली में डाला. इस तरह खबर लिखे जाने तक भारतीय खिलाड़ी 64 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने 24 सिल्वर मेडल और 26 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. फिलहाल, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: 73 पर 6 विकेट गंवाने के बाद भी पाकिस्तान ने जीता क्वार्टरफाइनल, 9 नंबर के खिलाड़ी ने ऐसे पलटा मैच

Asian Games 2023: विथया रामराज ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज, भारत के पदकों की संख्या 63 पहुंची



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *