[ad_1]
Asian Games 2nd Day Highlights: सोमवार को एशियन गेम्स 2023 का दूसरा दिन था. दूसरे दिन भारत ने एशियन गेम्स 2023 का अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा भारत की 10 मीटर मेंस राइफल टीम ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. साथ ही भारत की 10 मीटर मेंस राइफल टीम ने 1893.7 प्वॉइंट्स हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया. भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड अपने नाम किया. सोमवार को नौकायान की स्पर्धा रोइंग-फ़ोर और क्वॉडरपल में मेंस टीम ने ब्रॉन्ज जीता.
दूसरे दिन के बाद मेडल टैली कितना बदला?
भारतीय शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह ने 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा के अलावा 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल टीम नें भी दो ब्रॉन्ज़ जीते. इस तरह अब तक भारतीय दल 11 मेडल जीत चुका है. भारत 11 मेडल के साथ मेडल टैली में छठे पायदान पर है. जबकि चीन 39 गोल्ड, 21 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 69 पदक के साथ पहले नंबर पर काबिज है. चीन के बाद दूसरे नंबर पर रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, तीसरे पर जापान, चौथे पर उज़्बेकिस्तान और पाँचवें पर हांग कांग है.
भारतीय शूटरों ने शानदार अंदाज में की दिन की शुरूआत
भारत के लिए दूसरे दिन की शुरूआत शानदार अंदाज में हुई. भारत की 10 मीटर मेंस राइफल टीम ने 1893.7 प्वॉइंट्स हासिल कर गोल्ड जीता. भारतीय शूटर रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पनवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की टीम ने 1893.7 का स्कोर बनाया. उन्होंने यह स्कोर क्वालिफिकेशन राउंड में बनाया. इसके साथ ही पिछले रिकॉर्ड 1893.3 को तोड़ दिया, जो चीन के नाम दर्ज था.
मेंस फ़ोर-रोइंग इवेंट में मिला ब्रॉन्ज मेडल
मेंस फ़ोर-रोइंग इवेंट में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने 6:10.81 समय में जीत भारत की झोली में डाल दिया. इसके अलावा रोशिबिना देवी ने महिला वुशु में एक और कांस्य पदक पक्का कर दिया है. रोशिबिना देवी ने 60 किलोग्राम कैटेगरी में क्वॉर्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में कज़ाख्स्तान की एमान कार्श्यग को शिकस्त दी. इस तरह भारतीय दिग्गज सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link