[ad_1]
INDIA vs SOUTH KOREA, Highlights: एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को 3-2 से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पिछले मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया था. अब साउथ कोरिया को शिकस्त दी. इस मैच की बात करें तो शुरूआत से ही भारतीय टीम का दबदबा देखने मिला. टीम इंडिया के लिए पहला गोल नीलकंठ शर्मा ने किया. उन्होंने यह गोल छठवें मिनट में किया. हालांकि, साउथ कोरिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 12वें मिनट में गोल कर दिया.
दोनों टीमों के लिए इन खिलाड़ियों ने किया गोल…
साउथ कोरिया के लिए सुंगह्युन किम ने 12वें मिनट में गोल दागा. इस तरह खेल 1-1 की बराबरी पर आ गया. इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. इस तरह भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई. भारतीय की बढ़त हाफ टाइम तक 2-1 से बनी रही. भारत के लिए तीसरे तीसरा क्वार्टर में मनदीप सिंह ने शानदार गोल किया. उन्होंने यह गोल 33वें मिनट में किया. इस तरह भारतीय टीम मुकाबले में 3-1 से आगे हो गई.
A pictorial journey through today’s final game between India and Korea❤️
🇮🇳 India 3-2 Korea 🇰🇷#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023@CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey @Media_SAI @sports_odisha pic.twitter.com/QKXk65zOTS
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 7, 2023
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची…
हालांकि, साउथ कोरियाई खिलाड़ियों ने वापसी की काफी कोशिश की. साउथ कोरिया ने मुकाबला खत्म होने से महज 2 मिनट पहले दूसरा गोल दागा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. यांग जिहुन ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. इस तरह स्कोर 3-2 हो गया. बहरहाल, भारत ने मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link