Asia Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारत का दल घोषित, 634 खिलाड़ी लगाएंगे मेडल के लिए जी जान

[ad_1]

Indian Squad For Asia Games: 23 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशियन गेम्स के लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय दल का एलान कर दिया है. भारतीय दल में 634 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. भारत के 634 खिलाड़ी कुल 38 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे. इस बार एशियन गेम्स का आयोजन चीन में हो रहा है और ये खेल 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चलेंगे. पिछले एशियन गेम्स आयोजन साल 2018 में जकार्ता में हुआ था, तब भारतीय दल में 572 खिलाड़ी थे.

ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स का दल सबसे बड़ा…

एशियन गेम्स 2023 में ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स में भारत के तकरीबन 65 खिलाड़ी मेडल के लिए लड़ेंगे. जिसमें 34 मेंस एथलीट हैं, जबकि 31 वीमेंस एथलीटों होंगी. वहीं, वीमेंस फुटबॉल टीम में 22 प्लेयर होंगी. इसी तरह भारत की मेंस फुटबॉल टीम में 22 खिलाड़ियों का दल होगा. इस तरह फुटबॉल में भारत के कुल 44 खिलाड़ी होंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारतीय हॉकी दल है. हॉकी दल में भारत के 36 खिलाड़ी हैं. भारत की मेंस और वीमेंस हॉकी टीम में 18-18 खिलाड़ियों को चुना गया है. इस तरह 36 खिलाड़ियों का दल है.

रेसलर बजरंग पूनिया और चेस प्लेयर आर. प्रज्ञानंद से गोल्ड की उम्मीदें…

भारतीय मेंस और वीमेंस क्रिकेट टीम में 15-15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस तरह क्रिकेट में कुल 30 भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा शूटिंग और नौकायन में क्रमशः 30 और 33 खिलाड़ी होंगे. एशियन गेम्स में इन खेलों के अलावा स्टार रेसलर बजरंग पूनिया और चेस प्लेयर आर. प्रज्ञानंद पर नजरें रहेंगी. बाकी खेलों की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी भारोत्तोलन, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल और रग्बी में मेडल के लिए जोर लगाएंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है?

ये भी पढ़ें-

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल लाइव कब, कहां और कैसे देखें, यहां जानें फुल डिटेल्स

Asia Cup 2023: एशिया कप में रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन! इस फेहरिस्त में विराट कोहली से आगे हैं हिटमैन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *