Asia Cup 2023 से पहले केएल राहुल को लेकर रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, बोले- आप थोड़ा ज़्यादा मां

[ad_1]

Ravi Shastri Gave Waring To Indian Cricket Team About KL Rahul: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. एशिया कप के ज़रिए केएल राहुल की वापसी की उम्मीद की जा रही है. इन दिनों राहुल नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं. अब रवि शास्त्री ने बताया कि उनको एशिया कप में लाना मुश्किल हो सकता है.

आईपीएल 2023 में चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने अपने पैर की सर्जरी करवाई थी और उन्होंने लंबे वक़्त से क्रिकेट नहीं खेला है. अब रवि शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए कहा, “जब आप ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जो खेला नहीं है और इंजरी से रिवकर हो रहा है. उनको एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में सोचना, आप खिलाड़ी खुद खिलाड़ी से कुछ ज़्यादा मांग रहे हैं.”

केएल राहुल एशिया कप और वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर भारत की पहली पसंद होंगे. उनका टीम में न होना भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. रवि शास्त्री ने राहुल ने बारे में आगे कहा, “और फिर आप कीपिंग की बात कर रहे हैं जब खिलाड़ी घुटने की चोट से वापस आया है. मूमवेंट की रेंज, उस जैसी चीज़ें. ये साफतौर पर ना है.”

रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण देते हुए बताया कि इंजरी से वापस आने वाले खिलाड़ियों को लेकर जल्दबाज़ी करना कितना नुकसानदायक हो सकता है. पूर्व कोच ने कहा, “आप इंजरी के बाद खिलाड़ी के साथ जल्दबाज़ी नहीं कर सकते. आपने ये जसप्रीत बुमराह के साथ किया था, एक बार नहीं, दो या तीन बार और फिर वो 14 महीने बाहर रहा.”

80 प्रतिशत फिट हो चुके हैं राहुल और अय्यर 

बीसीसीआई के अधिकारी ने इस हफ्ते की शुरुआत में ‘इनसाइडस्पोर्ट’ को बताया था, “हम कुछ इंजरी अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं. राहुल और अय्यर 80 प्रतिशत तक फिट हैं लेकिन मैच फिट नहीं. एक बार और क्लियर हो जाएं, फिर स्क्वाड घोषित हो जाएगा.”

 

ये भी पढ़ें…

IND vs IRE: तो क्या रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह? फोटो से मिला संकेत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *