Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नेपाल ने रचा इतिहास, इन देशों की फेहरिस्त..

[ad_1]

Nepal Cricket Team: एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें मुल्तान के मैदान पर आमने-सामने है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही नेपाल की टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, नेपाल टीम पहली बार एशिया कप में खेल रही है. इससे पहले भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान और हांगकाग जैसी टीमें एशिया कप में खेल चुकी हैं. इस तरह नेपाल एशिया कप में खेलने वाली आठवीं टीम बन गई है.

पहली बार साल 1984 में खेला गया था एशिया कप…

एशिया कप टूर्नामेंट पहली बार साल 1984 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के मुकाबले शारजाह में खेले गए थे. वहीं, एशिया कप टूर्नामेंट का पहला संस्करण भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. एशिया कप सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम में भारत टॉप पर है. इसके बाद श्रीलंका का नंबर पर है. जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम है. एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में खेले जाएंगे.

पालेकेल्ले में आमने-सामने होगी भारत और पाक की टीम…

भारतीय टीम ने अपने सारे मुकाबले श्रीलंकाई सरजमीं पर खेलेगी. टीम इंडिया अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद नेपाल के साथ खेलेगी. भारतीय टीम अपने दोनों लीग मुकाबले पालेकेल्ले में खेलेगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें-

Mohammed Shami: शमी के दिल पर लगी पंत की बात? भारतीय गेंदबाज़ ने करवाया हेयर ट्रांसप्लांट, न्यू लुक वायरल

Asia Cup 2023: मुल्तान में होगा एशिया कप का पहला मैच, अश्विन ने सहवाग का तिहरा शतक याद कर कही ये बात…



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *