Asia Cup 2023: अफगानिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल, जानें क्यों 37 ओवर में ही हासिल करना…

[ad_1]

SL vs AFG Super-4 Round Equation: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन अफगानिस्तान के लिए आगे की राहें आसान नहीं है. दरअसल, श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए 292 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, अफगानिस्तान टीम को सुपर-4 राउंड राउंड में जगह बनाने के लिए लक्ष्य 37.1 ओवर या उससे पहले हासिल करना होगा. लेकिन अगर अफगानिस्तान टीम 37.1 ओवर के बाद मुकाबला जीतती है तो सुपर-4 राउंड में खेलने का सपना टूट जाएगा.

… तो सुपर-4 राउंड में पहुंच जाएगी श्रीलंकाई टीम?

वहीं, श्रीलंका की बात करें तो दाशुन शनाका की टीम कोशिश करेगी कि अफगानिस्तान टीम 37.1 ओवर या उससे पहले लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. अगर ऐसा होता है तो श्रीलंकाई टीम सुपर-4 राउंड में पहुंच जाएगी. इससे पहले ग्रुप-बी से शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अफगानिस्तान-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 270 रन बनाए. इस तरह अफगानिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए 271 रनों का लक्ष्य है. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 84 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली.

बुधवार से खेले जाएंगे सुपर-4 राउंड के मुकाबले…

बताते चलें कि अफगानिस्तान-श्रीलंका मुकाबला आखिरी ग्रुप मैच है. इसके बाद 6 सितंबर से सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, भारत के अलावा पाकिस्तानी टीम ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. बहरहाल, आज दोनों टीमों के लिए सुपर-4 राउंड में पहुंचने का मौका है, लेकिन अफगानिस्तान के लिए चुनौती आसान नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: डी कॉक ने दिया दक्षिण अफ्रीका को झटका, वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलते ही संन्यास का एलान किया

Asia Cup 2023: श्रीलंका से शिफ्ट नहीं किए जाएंगे एशिया कप के मैच, जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया सीधा जवाब

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *