[ad_1]
Jimmy Anderson & Stuart Broad: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आखिरी मैच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल फोटो में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टैंडिंग ओवेशन दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के बार में जेम्स एंडरसन ने क्या कहा?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पिछली रात मैंने और स्टुअर्ट ब्रॉड ने जब उस फोटो को देखा तो कहा कि अगर हम अपने क्रिकेट करियर के कुछ चुनिंदे फोटो को अपने घर में रखेंगे, तो यह उनमें से एक होगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Jimmy Anderson said, “me and Stuart Broad said last night when we saw that image that if we put one photo in our house of our careers, it’d probably be that one”. (Sky Sports). pic.twitter.com/oX1wPSB73P
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 31, 2023
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा ओवल टेस्ट…
गौरतलब है कि पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन लंच तक 3 विकेट पर 238 रन बना चुकी है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुकाबला जीतने के लिए 146 रन और बनाने होंगे. इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविंस हेड बल्लेबाजी कर रहे हैं. स्टीव स्मिथ 61 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ट्रेविस हेड 53 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
MLC 2023: एमआई न्यूयॉर्क की जीत के बाद कॉयरन पोलार्ड ने वीडियो कॉल पर डीजे ब्रॉवो के लिए मजे
[ad_2]
Source link